आठवीं कक्षा के छात्र ने किया कमाल, नीम का पेड़ काटे जाने पर वन विभाग को दी सूचना, दोषी को भरना पड़ा 62075 रु जुर्माना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2021 15:28 IST2021-02-09T15:27:30+5:302021-02-09T15:28:40+5:30

वन विभाग के अधिकारियों ने भी एक जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए इस बच्चे के पेड़ काटे जाने की सूचना देने के लिए उसकी सराहना की।

hyderabad neem tree cutting class 8 student alerts forest officials arrest fine 62075 rupee | आठवीं कक्षा के छात्र ने किया कमाल, नीम का पेड़ काटे जाने पर वन विभाग को दी सूचना, दोषी को भरना पड़ा 62075 रु जुर्माना

‘ग्रीन ब्रिगेडियर’ बताया और पेड़ काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। (file photo)

Highlightsवन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने पेड़ को इसलिए काट दिया।उसके नए मकान के निर्माण में अड़चन आ रही थी।आठवीं कक्षा के छात्र ने सुबह पेड़ काटे जाने की सूचना वन विभाग को टोल फ्री नंबर पर दी।

हैदराबादःतेलंगाना के हैदराबाद में आठवीं कक्षा के छात्र ने कमाल कर दिया। एक शख्स मकान बनाने के लिए नीम का पेड़ काट रहा था। छात्र ने वन विभाग को सूचना दे दी। 

अपने मकान के पास नीम का एक पेड़ काटे जाने के बारे में एक छात्र द्वारा सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग ने पेड़ काटने वाले व्यक्ति पर सोमवार को 62,075 रुपये का जुर्माना लगाया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने पेड़ को इसलिए काट दिया क्योंकि उसका कहना था कि इसके कारण उसके नए मकान के निर्माण में अड़चन आ रही थी।

आठवीं कक्षा के छात्र ने सुबह पेड़ काटे जाने की सूचना वन विभाग को टोल फ्री नंबर पर दी। उसने खुद को ‘ग्रीन ब्रिगेडियर’ बताया और पेड़ काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अधिकारी तुरंत हरकत में आए और जांच से पता चला कि व्यक्ति ने पेड़ काटने से पहले इसकी अनुमति नहीं ली थी। व्यक्ति पर 62,075 रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसे उसने अदा कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ काटे जाने की सूचना देने के लिए लड़के की सराहना की।

चंडीगढ़ में अज्ञात व्यक्ति ने बैंक से बंदूक की नोंक पर 10 लाख रु लूटे

चंडीगढ़ यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को चंडीगढ़ राज्य सहकारी बैंक से बंदूक की नोंक पर लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना यहां सेक्टर 61 स्थित बैंक शाखा में हुई।

सेक्टर 61 स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा, "एक अज्ञात व्यक्ति बैंक में घुसा और बंदूक की नोक पर लगभग 10 लाख रुपये नकद लूट लिए।" उन्होंने बताया कि हालांकि सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन उन्हें अभी तक कोई फुटेज नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "हमने एक मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है।" बैंक पुलिस चौकी के करीब ही स्थित है।

Web Title: hyderabad neem tree cutting class 8 student alerts forest officials arrest fine 62075 rupee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे