वीडियो: चलते-चलते 20 फुट की ऊंचाई से अचानक जमीन पर गिरा विशाल झूला, हादसे में 11 महिलाएं-बच्चे हुए घायल, पूर्व सीएम ने जताया दुख

By आजाद खान | Updated: March 22, 2023 09:43 IST2023-03-22T09:29:40+5:302023-03-22T09:43:29+5:30

अजमेर के इस हादसे को लेकर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है कि 'अजमेर में बस स्टैंड के पास आयोजित एक मेले में झूला टूटने से महिलाओं व बच्चों सहित करीब 10 लोगों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।'

huge swing suddenly fell on the ground from a height of 20 feet in rajasthan ajmer 11 injured | वीडियो: चलते-चलते 20 फुट की ऊंचाई से अचानक जमीन पर गिरा विशाल झूला, हादसे में 11 महिलाएं-बच्चे हुए घायल, पूर्व सीएम ने जताया दुख

फोटो सोर्स: Twitter @sirajnoorani

Highlightsराजस्थान के अजमेर जिले में एक बड़ा हादसे होते हुए बच गया है। यहां पर आयोजित एक मेले में झूला के टूटकर नीचे गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुए है जिसमें औरतें और बच्चे शामिल है।

जयपुर:राजस्थान के अजमेर जिले में मंगलवार को करीब 20 फुट की ऊंचाई से एक झूला गिरने से उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए है। मामले में बोलेत हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘यह घटना झूले की केबल टूटने के कारण हुई। हादसे में 11 लोगों को चोटें आई है। जेएलएन सरकारी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है और वे सभी खतरे से बाहर हैं।’’ 

बता दें कि नीचे आते समय झूले की केबल अचानक टूट गई जिससे वह गिर गया था। ऐसे में इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कथित तौर पर झूला को नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं इस हादसे को लेकर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट किया है और इसे लेकर दुख जताया है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि राजस्थान के अजमेर जिले में एक मेले का आयोजन था, इस दौरान मेले में मौजूद लोग वहां लगे हिंडोला (Carousel) की सवारी कर रहे थे। ऐसे में झूलते समय अचानक झूला टूट गया और और उसमें सवाल महिलाएं और बच्चे नीचे आ गिरे। हालांकि इस हादसे में केवल लोग घायल ही हुए है और उनका इलाज जेएलएन सरकारी अस्पताल (JLN Medical College) में चल रहा है। 

मामले में बोलते हुए अजमेर एएसपी सुशील कुमार ने कहा है कि यह मेला अजमेर बस स्टैंड के पास आयोजित हुआ था, ऐसे में झूले का केबिल टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुए है। ऐसे में सभी घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर है। 

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

हादसे के बारे में बोलते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट किया है और इस पर अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने लिखा है कि 'अजमेर में बस स्टैंड के पास आयोजित एक मेले में झूला टूटने से महिलाओं व बच्चों सहित करीब 10 लोगों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।'

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: huge swing suddenly fell on the ground from a height of 20 feet in rajasthan ajmer 11 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे