हिमाचल में स्थापित हो विशाल फॉर्मा पार्क : जयराम ठाकुर

By भाषा | Updated: September 8, 2021 22:26 IST2021-09-08T22:26:20+5:302021-09-08T22:26:20+5:30

Huge Pharma Park should be established in Himachal: Jai Ram Thakur | हिमाचल में स्थापित हो विशाल फॉर्मा पार्क : जयराम ठाकुर

हिमाचल में स्थापित हो विशाल फॉर्मा पार्क : जयराम ठाकुर

नयी दिल्ली, आठ सितंबर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और उनसे राज्य के लिए 'दवाइयों के विशाल फॉर्मा पार्क' को मंजूरी देने का आग्रह किया।

मांडविया के पास स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एशिया में एक फार्मास्यूटिकल हब है और 'दवाइयों के विशाल फॉर्मा पार्क' को मंजूरी देने से राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक ठाकुर ने मांडविया को राज्य की संपूर्ण पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक देने का टीकाकरण पूरा करने की सफलता से भी अवगत कराया। ठाकुर ने कहा कि राज्य ने 103 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जिसमें प्रवासी मजदूर और पर्यटक भी शामिल हैं।

ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि राज्य सरकार 30 नवंबर तक पात्र आबादी को टीके की दूसरी खुराक देने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रही है।

मांडविया ने मुख्यमंत्री को इस उपलब्धि पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीके की खुराकों की कोई कमी नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huge Pharma Park should be established in Himachal: Jai Ram Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे