आर्यन खान के लिए हृतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश लिखा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:28 IST2021-10-07T16:28:22+5:302021-10-07T16:28:22+5:30

Hrithik Roshan writes emotional message for Aryan Khan on Instagram | आर्यन खान के लिए हृतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश लिखा

आर्यन खान के लिए हृतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश लिखा

मुंबई, सात अक्टूबर अभिनेता हृतिक रोशन ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए बृहस्पतिवार को एक भावुक संदेश लिखा और कहा कि कठिन समय से गुजर कर वह (आर्यन) मजबूत होगा। आर्यन को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ के एक मामले के संबंध में गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने रविवार को मुंबई के तट के पास एक क्रूज पोत पर चल रही ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था।

आर्यन (23) को अदालत ने बृहस्पतिवार तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। रोशन शाहरुख के खास दोस्त हैं और उन्होंने आर्यन के लिए इंस्टाग्राम पर पत्र लिखा। रोशन ने लिखा, “मेरे प्यारे आर्यन, जीवन विचित्र यात्रा है। यह अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। यह तुम्हें ऊँचे-नीचे रास्ते पर ले जाता है लेकिन भगवान दयालु है। वह मजबूत लोगों का ही इम्तिहान लेता है। दबाव में ही अपनी क्षमता का पता चलता है। और मुझे पता है कि तुम अभी यही महसूस कर रहे हो।”

रोशन ने कहा कि आर्यन को अपनी भावनाओं- क्रोध, परेशानी, बेसहारापन पर काबू रखना चाहिए। उन्होंने लिखा, “अपने भीतर से हीरो को प्रकट करने के सारे गुण तुम में हैं। लेकिन ध्यान रखना, कुछ तत्व दया, करुणा, प्रेम जैसी अच्छी चीजों का नाश कर देते हैं। खुद को तपने दो लेकिन एक सीमा तक।” रोशन ने कहा कि आर्यन को वह एक “बच्चे और युवा” दोनों तरह से जानते हैं।

उन्होंने लिखा कि आर्यन को वह सब “स्वीकार” करना चाहिए जो वह अनुभव कर रहा है। फिल्मकार हंसल मेहता और पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसी अभिनेत्रियों ने भी शाहरुख के बेटे के प्रति एकजुटता प्रकट की है लेकिन कंगना रनौत ने ऐसे लोगों की आलोचना की है जो आर्यन का बचाव कर रहे हैं। रनौत ने कहा कि आरोपी ने जो किया है उस पर पर्दा डालना ठीक नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hrithik Roshan writes emotional message for Aryan Khan on Instagram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे