'उम्मीद है कि ट्विटर भारत सरकार के दबाव में आकर विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा': राहुल गांधी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2022 07:32 PM2022-10-28T19:32:27+5:302022-10-28T19:32:27+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘एलन मस्क को बधाई। मैं आशा करता हूं कि ट्विटर अब नफरत भरे भाषणों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, तथ्यों की जांच ज्यादा सटीक ढंग से करेगा और भारत में सरकार के दबाव के चलते विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएगा।’’

Hope Twitter will not suppress the voice of opposition under pressure from Government of India Says Rahul Gandhi | 'उम्मीद है कि ट्विटर भारत सरकार के दबाव में आकर विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा': राहुल गांधी

'उम्मीद है कि ट्विटर भारत सरकार के दबाव में आकर विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा': राहुल गांधी

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर अधिग्रहण को लेकर एलन मस्क को दी बधाईट्विटर पर लिखा- आशा करता हूं कि ट्विटर अब नफरत भरे भाषणों के खिलाफ कार्रवाई करेगाबोले - भारत में सरकार के दबाव में आकर विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर का नया मालिक बनने पर एलन मस्क को बधाई दी और उम्मीद जताई कि अब यह माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच नफरत भरे भाषणों (हेट स्पीच) के खिलाफ कार्रवाई करेगा तथा भारत में सरकार के दबाव में आकर विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एलन मस्क को बधाई। मैं आशा करता हूं कि ट्विटर अब नफरत भरे भाषणों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, तथ्यों की जांच ज्यादा सटीक ढंग से करेगा और भारत में सरकार के दबाव के चलते विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएगा।’’ विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोशल मीडिया मंच ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। 

जिम्मेदारी संभालने के साथ ही उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नेड सहगल और कानूनी मामलों एवं नीति प्रमुख विजया गड्डे को हटा दिया है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ग्राफ भी साझा किया जिसमें दर्शाया गया है कि उनके ट्विटर अकाउंट के साथ ‘छेड़छाड़ की गई।’ 

पिछले साल अगस्त में दिल्ली में दलित बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट कुछ दिनों के लिए ‘लॉक’ किया गया था और ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया था। साथ ही ट्विटर ने कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए थे।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Hope Twitter will not suppress the voice of opposition under pressure from Government of India Says Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे