ऑनर किलिंग : बेटी की हत्या के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:42 IST2020-11-02T20:42:19+5:302020-11-02T20:42:19+5:30

Honor Killing: Parents arrested for daughter's murder | ऑनर किलिंग : बेटी की हत्या के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार

ऑनर किलिंग : बेटी की हत्या के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (उप्र), दो नवम्बर प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज क्षेत्र में ‘ऑनर किलिंग’ के एक मामले में पिछले महीने रेल पटरी पर मृत मिली एक युवती की हत्या के आरोप में उसके माता—पिता को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर रेलवे क्रासिंग ट्रैक पर 18 वर्षीय एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। शुक्रवार को किशुनदासपुर गांव के रहने वाले कमलेश यादव ने उसकी पहचान अपनी बेटी पूजा के रूप में करते हुए हत्या की आशंका जाहिर की।

उन्होंने बताया कि जांच में शक होने पर पुलिस ने कमलेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी बेटी की हत्या की बात कुबूल कर ली।

द्विवेदी के मुताबिक कमलेश ने बताया कि वह अपनी बेटी पूजा को लेकर ऊँचाहार चिकित्सालय गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे गर्भवती बताया। कुंवारी बेटी के गर्भवती होने के कारण लोक लाज के भय से वह 24 अक्तूबर की रात अपनी पत्नी अनीता के साथ पूजा को लेकर आलापुर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और पूजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और शव पटरी पर फेंक दिया।

पुलिस ने कमलेश और अनीता को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।

Web Title: Honor Killing: Parents arrested for daughter's murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे