हनीवेल ने बेंगलुरु में कोविड-19 के मरीजों के लिए गहन देखभाल कक्ष बनाया

By भाषा | Published: June 11, 2021 04:10 PM2021-06-11T16:10:37+5:302021-06-11T16:10:37+5:30

Honeywell sets up intensive care room for COVID-19 patients in Bengaluru | हनीवेल ने बेंगलुरु में कोविड-19 के मरीजों के लिए गहन देखभाल कक्ष बनाया

हनीवेल ने बेंगलुरु में कोविड-19 के मरीजों के लिए गहन देखभाल कक्ष बनाया

बेंगलुरु, 11 जून हनीवेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि शहर में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए उसने यहां बाउरिंग अस्पताल में गहन देखभाल कक्ष स्थापित किया है।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने राज्य में वितरण के लिए सरकार को 200 ऑक्सीजन सांद्रक, एन95 रेस्पिरेटर और पीपीई किट भी दान किए हैं।

इसने बताया कि बाउरिंग अस्पताल में 10 बिस्तरों वाले आईसीयू में कोविड-19 के गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक उपकरण हैं।

हनीवेल इंडिया के अध्यक्ष अक्षय बेल्लारे ने कहा, “हनीवेल इस मानवीय संकट से निपटने में देश की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और कोविड राहत के लिए वैश्विक महामारी की शुरुआत से 30 लाख डॉलर दिए हैं।”

कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु में शुरू किए गए 10 बिस्तरों का एक और आईसीयू केंद्र मुंबई में भी स्थापित करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honeywell sets up intensive care room for COVID-19 patients in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे