गृह मंत्रालय ने लुधियाना विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 18:05 IST2021-12-23T18:05:01+5:302021-12-23T18:05:01+5:30

home ministry seeks report from punjab government on ludhiana blast | गृह मंत्रालय ने लुधियाना विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी

गृह मंत्रालय ने लुधियाना विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पंजाब सरकार से घटना का ब्योरा देते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने को कहा।

अधिकारियों के मुताबिक मंत्रालय ने राज्य सरकार से प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के बारे में सूचित करने और यह भी बताने को कहा कि विस्फोट में संभवत: कौन शामिल हो सकता है।

अदालत परिसर के दूसरे तल पर हुए विस्फोट में परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी और वहां पार्किंग में खड़े कुछ वाहनों के कांच टूट गये।

लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को सील कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीम विस्फोट स्थल से नमूने एकत्रित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: home ministry seeks report from punjab government on ludhiana blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे