गृह मंत्रालय ने म्यांमा सीमा से सटे चार पूर्वोत्तर राज्यों को घुसपैठ की घटनाओं को लेकर सतर्क किया

By भाषा | Updated: March 12, 2021 22:14 IST2021-03-12T22:14:56+5:302021-03-12T22:14:56+5:30

Home Ministry alerted four northeastern states bordering Myanmar about incursions | गृह मंत्रालय ने म्यांमा सीमा से सटे चार पूर्वोत्तर राज्यों को घुसपैठ की घटनाओं को लेकर सतर्क किया

गृह मंत्रालय ने म्यांमा सीमा से सटे चार पूर्वोत्तर राज्यों को घुसपैठ की घटनाओं को लेकर सतर्क किया

नयी दिल्ली, 12 मार्च केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को पड़ोसी देश म्यांमा की सीमा से सटे चार पूर्वोत्तर राज्यों मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश को घुसपैठ की घटनाओं को लेकर सतर्क किया और कहा कि ऐसी सूरत में वे कानून के मुताबिक कार्रवाई करें।

म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद से बड़े पैमाने पर लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पूर्वोत्तर के चार राज्यों को म्यांमा सीमा पार से सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों के अवैध प्रवेश को लेकर आगाह किया और ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए।

मिजोरम सरकार ने हाल ही में कहा था कि म्यांमा से 16 लोग राज्य की सीमा में प्रवेश कर गए, जिनमें से 11 ने दावा किया कि वे पुलिसकर्मी थे।

बाद में म्यांमा ने अपने आठ पुलिसकर्मियों को उन्हें सौंपने को कहा था।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी कहा था कि म्यांमा के लोगों ने उनके राज्य में भी प्रवेश की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षा बलों की भारी तैनाती देखकर वे वापस लौट गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home Ministry alerted four northeastern states bordering Myanmar about incursions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे