गृह मंत्री अमित शाह बोले- गुजरात चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया....2024 में भी नरेंद्र मोदी ही फिर से बनेंगे पीएम

By आजाद खान | Updated: January 16, 2023 16:54 IST2023-01-16T16:16:57+5:302023-01-16T16:54:37+5:30

इस पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ‘यह परिणाम अकेले गुजरात के लिए महत्वपूर्ण नहीं है। 2024 में (लोकसभा) चुनाव होगा और पूरा देश एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है।’

Home Minister Amit Shah said Gujarat election results made it clear in 2024 also Narendra Modi will become PM again | गृह मंत्री अमित शाह बोले- गुजरात चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया....2024 में भी नरेंद्र मोदी ही फिर से बनेंगे पीएम

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के फिर ले प्रधानमंत्री बनने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस बात को गुजरात चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा है।

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कहा है कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही फिर से पीएम बनेंगे। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए है क्योंकि इससे यह साफ हुआ है कि देश का अगला पीएम भी नरेंद्र मोदी ही होंगे। 

अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) का भी जिक्र किया है और कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों ने इन विपक्षी दलों को भी जवाब दे दिया है जो पीएम मोदी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे। 

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा है

मामले में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा है और कहा है कि गुजरात के लोगों ने भाजपा को रिकॉर्ड संख्या सीट से सत्ता में बनाए रखने में पार्टी की मदद की है। उन्होंने यह भी कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत ने सभी विपक्षी दलों को अच्छा जवाब भी दिया है जो पीएम मोदी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे। 

इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा है, ‘‘गुजरात के लोगों ने जातिवाद के जहर को खत्म करने के लिए काम किया है और खोखले, झूठे और आकर्षक वादे करने वालों के मुंह पर तमाचा जड़ा है। गुजरात के लोगों ने गुजरात और नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश करने वालों को जवाब दिया है।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह परिणाम अकेले गुजरात के लिए महत्वपूर्ण नहीं है. 2024 में (लोकसभा) चुनाव होगा और पूरा देश एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। मोदी साहब 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।’’

पीएम मोदी फिर से बनेंगे पीएम- अमित शाह

भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने यह बोलते हुए कि पीएम मोदी फिर से 2024 में पीएम बनेंगे कहा है कि यह बात कश्मीर से कन्याकुमारी (देश में उत्तर से दक्षिण) और द्वारका से कामाख्या (पश्चिम से पूर्व) तक पहुंच गया है कि नरेंद्र मोदी ही फिर से देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। 

गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा है कि  ‘‘ऐसा एक भी राज्य नहीं है जहां किसी पार्टी ने 27 साल तक लगातार शासन किया हो। गुजरात एकमात्र ऐसा राज्य है जहां भाजपा ने (27 साल और उससे अधिक समय तक) शासन किया है।’’

स्वास्थ्य के बारे में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि ‘‘स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य के लिए पहली शर्त है। प्रधानमंत्री मोदी एक बड़ा स्वास्थ्य केंद्र बनाने जा रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्र बनाना आसान है … लेकिन बेहतर यह है कि बीमार पड़ने की नौबत न आए और स्वास्थ्य केंद्र जाने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए हमें अपने गांवों को साफ रखना होगा।’’ 
 

Web Title: Home Minister Amit Shah said Gujarat election results made it clear in 2024 also Narendra Modi will become PM again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे