गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की शुरुआत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:58 IST2021-03-12T21:58:43+5:302021-03-12T21:58:43+5:30

Home Minister Amit Shah congratulated the Prime Minister on the beginning of the 'Amrit Mahotsav of Independence' | गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की शुरुआत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की शुरुआत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी

नयी दिल्ली, 12 मार्च केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की शुरुआत पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना महात्मा गांधी के स्वदेशी अभियान और प्रधानमंत्री मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान में समाहित है।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की दांडी यात्रा का स्मरण करते हुए गुजरात के साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई।

शाह ने हिंदी में सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित अमृत महोत्सव का शुभारंभ करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूँ।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गाँधी जी की 1930 की दांडी यात्रा ने स्वाधीनता संग्राम को बल दिया था तो आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2021 की यह पदयात्रा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को ऊर्जा देगी।’’ शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार कहा है कि आने वाला समय भारत का है, परन्तु यह तभी सम्भव है जब हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि स्वदेशी वस्तुएं विशेषकर खादी हमें अपनी संस्कृति, संस्कार व जड़ों से जुड़े रहने में अहम भूमिका निभाती हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की शुरुआत पर आइए, हम सभी भारत में बनी वस्तुओं के उपयोग का प्रण लें और देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं।’’

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान पर उन्होंने भी पास के खादी भंडार से एक अंगवस्त्र और डायरी खरीदी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home Minister Amit Shah congratulated the Prime Minister on the beginning of the 'Amrit Mahotsav of Independence'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे