गृह मंत्री अमित शाह ने महिलाओं से की अपील, प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग नहीं करें, वे कपड़े का थैला रख सकती हैं

By भाषा | Published: August 29, 2019 02:22 PM2019-08-29T14:22:08+5:302019-08-29T14:33:28+5:30

‘‘मैं सभी महिलाओं से अपील करता हूं कि वे खरीदारी करते हुए प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग नहीं करें। इसके बजाए वे कपड़े का एक थैला रख सकती हैं, जो 10 साल चलेगा। हालांकि इस प्रकार के कपड़े के थैले रखना पुराना फैशन लगेगा, लेकिन यह प्लास्टिक प्रदूषण से हमारी पृथ्वी को बचाने में मददगार होगा।’’

Home Minister Amit Shah appeals to women, do not use plastic bags, they can keep clothes bags | गृह मंत्री अमित शाह ने महिलाओं से की अपील, प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग नहीं करें, वे कपड़े का थैला रख सकती हैं

महात्मा गांधी के, 150वीं जयंती दिवस को भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के दिवस के तौर पर मनाएं।

Highlightsशाह ने मौजूदा मानसून सत्र में ‘मिशन मिलियन ट्रीज’ के तहत शहर में 10 लाख से अधिक पेड़ लगाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम को बधाई दी।वे पर्यावरण की रक्षा के लिए एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को महिलाओं से अपील की कि वे खरीदारी के लिए प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल करना बंद करें और इसके बजाए लंबे समय तक चलने वाले कपड़े के थैले प्रयोग करें।

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार पर्यावरण को बचाने की कोशिश के तहत एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उत्पादन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पर विचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल में लोगों से अपील की थी कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें।

उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे इस वर्ष महात्मा गांधी के, 150वीं जयंती दिवस को भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के दिवस के तौर पर मनाएं। उन्होंने नगर निगमों, गैर सरकारी संगठनों और कॉरपोरेट सेक्टर से दीपावली से पहले एकत्र प्लास्टिक कचरे के सुरक्षित निस्तारण के तरीकों के साथ आगे आने की अपील की।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत’ का संकल्प लिया है, लेकिन प्लास्टिक इस संकल्प को साकार करने की दिशा में सबसे बड़ी बाधा है। शाह ने यहां पौधारोपण मुहिम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इसलिए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में नागरिकों से अपील की कि वे दो अक्टूबर (महात्मा गांधी की जयंती) से प्लास्टिक के खिलाफ आंदोलन आरम्भ करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी महिलाओं से अपील करता हूं कि वे खरीदारी करते हुए प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग नहीं करें। इसके बजाए वे कपड़े का एक थैला रख सकती हैं, जो 10 साल चलेगा। हालांकि इस प्रकार के कपड़े के थैले रखना पुराना फैशन लगेगा, लेकिन यह प्लास्टिक प्रदूषण से हमारी पृथ्वी को बचाने में मददगार होगा।’’

शाह ने मौजूदा मानसून सत्र में ‘मिशन मिलियन ट्रीज’ के तहत शहर में 10 लाख से अधिक पेड़ लगाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम को बधाई दी। इससे पहले, वह गुजरात के मुख्मयंत्री विजय रूपाणी के साथ यहां पौधारोपण मुहिम में शामिल हुए। 

English summary :
Union Home Minister Amit Shah on Thursday appealed to the women to stop using plastic bags for shopping and instead use clothes bags. It's not only long lasting but environment friendly too.


Web Title: Home Minister Amit Shah appeals to women, do not use plastic bags, they can keep clothes bags

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे