सड़क हादसे में होमगार्ड के जवान समेत दो की मौत तीन घायल
By भाषा | Updated: December 25, 2020 16:39 IST2020-12-25T16:39:46+5:302020-12-25T16:39:46+5:30

सड़क हादसे में होमगार्ड के जवान समेत दो की मौत तीन घायल
नोएडा, 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपत गांव के पास आज एक सड़क हादसे में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि लुक्सर जेल से ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहे होमगार्ड के जवान की मोटरसाइकिल एक अज्ञात वाहन से टकरा गयी ।
उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे हुयी इस घटना में जवान की मौत हो गई। उसकी पहचान रोहतास नागर के रूप में की गयी है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जुनपद चौराहे के पास आज दो कारों की आपस में टक्कर हो गयी ।
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने आनलाइन सामान बुक कराने वाले लोगों के पार्सल में नकली सामान डालकर सप्लाई करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।