गुरुग्राम में 'हिंदू सेना' ने जबरन बंद करवाई मांस और चिकन की 250 दुकानें!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2019 10:33 AM2019-04-07T10:33:07+5:302019-04-07T10:33:07+5:30

हिंदू सेना की गुरुग्राम इकाई ने नवरात्रि के पहले दिन मांस और चिकन की 250 से अधिक दुकानें बंद कराने का दावा किया।

'Hindu Sena' forced to shut down 250 shops of meat and chicken in Gurugram | गुरुग्राम में 'हिंदू सेना' ने जबरन बंद करवाई मांस और चिकन की 250 दुकानें!

गुरुग्राम में 'हिंदू सेना' ने जबरन बंद करवाई मांस और चिकन की 250 दुकानें!

Highlightsनवरात्रि के पहले दिन मांस और चिकन की 250 से अधिक दुकानें बंद कराने का दावा किया।संगठन के सदस्यों ने मांस की दुकानें बंद करने की मांग करते हुए विभिन्न इलाकों में मार्च किया।

'हिंदू सेना' नाम के दक्षिणपंथी हिंदू संगठन ने शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन मांस और चिकन की 250 से अधिक दुकानें बंद कराने का दावा किया। हिंदू सेना की गुरुग्राम इकाई के प्रमुख रीतू राज ने बताया कि संगठन के सदस्यों ने मांस की दुकानें बंद करने की मांग करते हुए विभिन्न इलाकों में मार्च किया।

उन्होंने कहा कि ये लोग सेक्टर 4,5,7,9,10,21 और 22, पालम विहार, बादशाहपुर, ओमविहार, सूरत नगर, सदर बाजार, अनाज मंडी धनवापुर, डौंडहेरा, मोलाहेडा, सिकंदरपुर और कई अन्य स्थानों पर गये।

इससे पहले संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के लोगों ने नगर निगम को पत्र लिखकर इलाके की अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाने की गुहार लगाई थी। हालांकि इस ज्ञापन पर स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोक कार्रवाई के आदेश जारी नहीं किए।

ज्ञापन में लिखा था कि आगामी दिनों में नवरात्रि महापर्व के शुभ दिन शुरू होने जा रहे हैं। समूचे जिले में लभभग सभी थाना क्षेत्रों में खुलेआम मांस की बिक्री की जाती है और बाकायदा अवैध दुकानें सजाकर मांस टांगकर उनका विक्रय किया जाता है।

Web Title: 'Hindu Sena' forced to shut down 250 shops of meat and chicken in Gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे