लाइव न्यूज़ :

हिमंत बिस्वा सरमा ने भगवद गीता के एक श्लोक के विवादित अनुवाद के लिए मांगी माफी, बोले- "मुझे गलती का एहसास हुआ"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 29, 2023 13:38 IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर भगवद गीता के एक श्लोक के विवादित पोस्ट के लिए सार्वजनिक माफी मांगी है।

Open in App
ठळक मुद्देहिमंत बिस्वा सरमा ने गीता के एक श्लोक के विवादित पोस्ट के लिए मांगी सार्वजनिक माफी सरमा ने कहा कि अगर पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूंपोस्ट में गीता के हवाले से कहा गया कि शूद्रों को ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों की सेवा करनी चाहिए

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर भगवद गीता के एक श्लोक के विवादित पोस्ट के लिए सार्वजनिक माफी मांगी है। सीएम सरमा के इस पोस्ट से असम में जाति विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है।

सीएम सरमा ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में लिखा, “मैं नियमित रूप से हर सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भगवद गीता का एक श्लोक अपलोड करता हूं। मैंने अब तक 668 श्लोक पोस्ट किए हैं।"

मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स पर किये गये भगवद गीते के एक श्लोक के विवादित अनुवाद के लिए गलती स्वीकार की और कहा कि उसके सोशल मीडिया टीम के एक सदस्य से गलती हुई है। उन्होंने कहा, "हाल ही में मेरी टीम के एक सदस्य ने अध्याय 18 श्लोक 44 का एक श्लोक गलत अनुवाद के साथ पोस्ट किया।"

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, “जैसे ही मुझे गलती का एहसास हुआ, मैंने तुरंत उस पोस्ट हटा दी। महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के नेतृत्व में सुधार आंदोलन की बदौलत असम राज्य जातिविहीन समाज की एक आदर्श तस्वीर दर्शाता है। अगर हटाई गई पोस्ट से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं।"

दरअसल सीएम सरमा के जिस पोस्ट पर विवाद हुआ, उसमें लिखा था कि शूद्रों को ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों की सेवा करनी चाहिए। इस पोस्ट को लेकर विपक्षी नेता मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर हमलावर हैं।

इस संबंध में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने समाज के बारे में अपने दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया। ओवैसी ने कहा, “सीएम सरमा के हाल ही में हटाए गए एक पोस्ट से समाज के बारे में उनके अपने दृष्टिकोण के बारे में पता चलता है।"

उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि खेती, गाय पालन और वाणिज्य वैश्यों का, शिक्षा देने वाले ब्राह्मण, युद्ध करने वाले क्षत्रियों की सेवा करना शूद्रों का स्वाभाविक कर्तव्य है।''

ओवैसी ने कहा, “संवैधानिक पद पर रहते हुए, सीएम सरमा ने शपथ ली है कि वो प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार करेंगे। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि असम के मुसलमानों ने पिछले कुछ वर्षों में बेहद क्रूर स्थिति का सामना किया है।”

टॅग्स :हेमंत विश्व शर्माअसमBJPअसदुद्दीन ओवैसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर