वीडियो: हवा में लटकी रह गईं रेल की पटरियां, बह गया पूरा ट्रैक, हिमाचल से आ रही हैं डराने वाली तस्वीरें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 14, 2023 04:41 PM2023-08-14T16:41:40+5:302023-08-14T16:42:45+5:30

लगातार हो रही बारिश और उफनाई नदियों के कारण बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में हिमाचल में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच चुकी है। जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशनों के बीच किमी 92/6-92/7 पर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक भारी बारिश के कारण बह गया है।

Himachal Pradesh Kalka-Shimla railway track between Jutogh & Summer Hill washed away due to heavy rains | वीडियो: हवा में लटकी रह गईं रेल की पटरियां, बह गया पूरा ट्रैक, हिमाचल से आ रही हैं डराने वाली तस्वीरें

हवा में लटकी रह गईं रेल की पटरियां, बह गया पूरा ट्रैक

Highlightsहिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मचा है कहरकालका-शिमला रेलवे ट्रैक भारी बारिश के कारण बह गयाकंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द

शिमला: हवा में लटक रही रेल पटरियों का ये तस्वीर किसी फिल्म की नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में  कालका-शिमला रेलवे ट्रैक की है। जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशनों के बीच किमी 92/6-92/7 पर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक भारी बारिश के कारण बह गया है। भारी बारिश से राज्य में रेल यातायात भी बाधित हुआ है और हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने बताया है कि कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द हो गई है। 

लगातार हो रही बारिश और उफनाई नदियों के कारण बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में हिमाचल में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच चुकी है। हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर सोमवार को भी जारी है। शिमला में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से 9 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ और मलबे से नौ शवों को बाहर निकाला गया है। फागली इलाके में कई मकान मिट्टी में धंस गए। इन दोनों स्थानों पर 15 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। सोलन में बादल फटने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोलन जिले के जादोन गांव में रविवार रात को बादल फटने से दो मकान बह गए। हादसे में छह लोगों को बचा लिया गया जबकि सात अन्य की मौत हो गयी। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है। सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिले की बलेरा पंचायत में एक झोंपड़ी के भूस्खलन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी। उनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। 

रामशहर तहसील के बनाल गांव में भूस्खलन में एक अन्य महिला की मौत हो गयी। हमीरपुर में उपायुक्त ने बताया कि जिले में मूसलाधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हैं। उन्होंने जिले के सभी निवासियों से खराब मौसम के मद्देनजर खास एहतियात बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की अपील की है। मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले की सेघली पंचायत में रविवार देर रात को भूस्खलन में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी जिनमें दो साल का बच्चा भी शामिल है। तीन लोगों को बचा लिया गया।

Web Title: Himachal Pradesh Kalka-Shimla railway track between Jutogh & Summer Hill washed away due to heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे