हिमाचल प्रदेश बस हादसा: घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, जल्द ठीक होने की कमाना की

By भाषा | Updated: April 10, 2018 18:36 IST2018-04-10T18:33:47+5:302018-04-10T18:36:55+5:30

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से कहा , 'मैने चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वह बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवायें और अगर जरूरत पड़ती है तो उन्हें दूसरे अस्पतालों में भेजें । इलाज पर होने वाले सभी खर्च सरकार वहन करेगी।

Himachal pradesh bus accident: CM Jairam Thakur meets injured students | हिमाचल प्रदेश बस हादसा: घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, जल्द ठीक होने की कमाना की

हिमाचल प्रदेश बस हादसा: घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, जल्द ठीक होने की कमाना की

धर्मशाला , 10 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर में सोमवार को हुए स्कूल बस हादसे में घायल हुए बच्चों से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों को जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से कहा , 'मैने चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वह बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवायें और अगर जरूरत पड़ती है तो उन्हें दूसरे अस्पतालों में भेजें । इलाज पर होने वाले सभी खर्च सरकार वहन करेगी। 'उन्होंने नूरपुर सरकारी अस्पताल और पडोसी पंजाब की सीमा में स्थित अमनदीप सदर अस्पताल का दौरा किया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। 

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: कांगडा जिले में स्कूल बस खाई में गिरने से 26 बच्चों सहित 29 की मौत

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में सोमवार को सड़क हादसे में एक स्कूल बस 300  मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में लगभग 35 बच्चों समेत 40 लोग सवार थे। 30  मृतकों में दो स्कूल टीचर और बस का ड्राइवर भी शामिल है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नूरपुर के मलकवाल में स्कूली बस के हादसे का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।  इस हादसे का हम सभी को गहरा शोक है और मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ।  दुःख की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ है।  

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 30, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'कांगड़ा में बस दुर्घटना में हुई मौतों से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने हादसे में अपनों को खोया है।' 

Web Title: Himachal pradesh bus accident: CM Jairam Thakur meets injured students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे