हिमाचल प्रदेश: बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 30, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

By पल्लवी कुमारी | Published: April 9, 2018 10:38 PM2018-04-09T22:38:32+5:302018-04-09T22:38:32+5:30

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्कूल बस 300 फीट गहरी खाई में गिरी। जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 27 बच्चे दो स्कूल टीचर और बस का ड्राइवर भी शामिल है।

Himachal Pradesh: kangra school bus accident 30 people died PM Narendra Modi deeply anguished by the loss of lives | हिमाचल प्रदेश: बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 30, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

हिमाचल प्रदेश: बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 30, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

कांगड़ा, 9 अप्रैल:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। इनमें 27 बच्चे हैं। हादसा सोमवार शाम 3.30 बजे नूरपुर के मलकपुर इलाके में स्कूल बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। 30  मृतकों में दो स्कूल टीचर और बस का ड्राइवर भी शामिल है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। 

 दुर्घटना में हुई मौतों से दुखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'कांगड़ा में बस दुर्घटना में हुई मौतों से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने हादसे में अपनों को खोया है।' 


5 लाख का मुआवजे

इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नूरपुर के मलकवाल में स्कूली बस के हादसे का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।  इस हादसे का हम सभी को गहरा शोक है और मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ।  दुःख की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ है।  

हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश

इस दर्दनाक हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, 'एनडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर रेस्क्यू के लिए लगाया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मैंने हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।' 


बता दें कि घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हादसे में 27 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 

Web Title: Himachal Pradesh: kangra school bus accident 30 people died PM Narendra Modi deeply anguished by the loss of lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे