लाइव न्यूज़ :

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावः पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा ने कुल्लू सदर सीट पर उम्मीदवार बदला, धर्मशाला में बीजेपी को झटका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2022 21:42 IST

हिप्र विधानसभा चुनाव: 68 विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गई थी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।

Open in App
ठळक मुद्देमतगणना आठ दिसंबर को होगी।मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अखिरी दिन था।29 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन कुल्लू सदर सीट पर अपने उम्मीदवार महेश्वर सिंह को बदल दिया। दरअसल, महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह ने बंजार सीट पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि महेश्वर सिंह की जगह अब नरोत्तम ठाकुर कुल्लू सदर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार हैं और उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। ठाकुर एक अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं। मंगलवार को दोपहर एक बजे तक यह स्पष्ट नहीं था कि इस सीट से कौन उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेगा।

पार्टी ने बताया कि महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ बंजार सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था, जिसके बाद पार्टी ने सिंह की उम्मीदवारी रद्द कर दी। भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नाम घोषित होने के बाद कुल्लू सदर सीट पर महेश्वर सिंह ने 21 अक्टूबर को पर्चा दाखिल किया था।

लेकिन इसकी पुष्टि के लिये उन्हें आधिकारिक तौर पर पत्र नहीं मिला था। उम्मीदवारी रद्द होने के बाद महेश्वर ने आगे की रणनीति तय करने के लिये भुंतर में अपने समर्थकों की एक बैठक बुलायी है। इस बीच, कुल्लू सदर से भाजपा के एक अन्य नेता राम सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया।

प्रदेश निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार तक प्रदेश में 346 से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा] जबकि आठ दिसंबर को मतों की गिनती होगी।

भाजपा के दो नेताओं ने पार्टी छोड़ी, धर्मशाला से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया

भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी छोड़ दी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये धर्मशाला से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन नैहरिया और पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक विशाल नैहरिया और इन दोनों नेताओं की दावेदारी को दरकिनार करते हुये ओबीसी नेता राकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

इस बीच, मौजूदा विधायक ने कहा कि वह पार्टी के साथ हैं और उन्होंने राकेश चौधरी में भरोसा जताया। गद्दी समुदाय के नेता विपिन नैहरिया ने दावा किया कि चौधरी को पार्टी का टिकट दिये जाने के विरोध में भाजपा के धर्मशाला मंडल के सभी पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस ने 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को हमीरपुर सीट से डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया। वह राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री रंजीत सिंह वर्मा के बेटे हैं।

टॅग्स :हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022BJPजयराम ठाकुरकांग्रेसAam Aadmi Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर