जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमले की खुफिया एजेंसी ने जताई आशंका, हाई अलर्ट जारी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 1, 2018 08:57 IST2018-06-01T08:42:40+5:302018-06-01T08:57:05+5:30

Jammu Kashmir Fiyadeen Terror Attack Alert:जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमले की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच इस इलाके में सुरक्षा को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

high alert across j k for possible terror attack | जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमले की खुफिया एजेंसी ने जताई आशंका, हाई अलर्ट जारी

Jammu Kashmir Fiyadeen Terror Attack Alert| Fiyadeen terror attack alert| Jammu kashmir terror attack

जम्मू-कश्मीर, 1 जून: जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमले की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच इस इलाके में सुरक्षा को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। खबर के मुताबिक खुफिया सूचना में आत्मघाती हमले की आशंका जताई जा रही हैं।

जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में आर्मी की पट्रोलिंग पार्टी पर हमला , मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

 कहा जा रहा रहा है कि ये अर्लट अगले 2,3 दिन तक रहेगा। इसके मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह कर दिया गया है।खबर के मुताबिक कश्मीर में आतंकियों के घुसने की खुफिया सूचना पर राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इतना ही नहीं श्रीनगर और जम्मू में सुरक्षाकर्मी नाके लगाकर वाहनों की जांच में भी जुट गए हैं। साथ ही पूरे शहर में हर प्रदेश  द्वारों में चौकसी बढ़ा दी गई है। 


सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि हर आने जाने वाले सख्श से पूछताथ की जा रही है। 2 जून को जंग-ए-बदर होने की वजह से यह हाई अलर्ट जारी किया गया है। खबर मिली है कि अगले एक या दो दिन में बड़ा धमाका हो सकता है। 

जम्मू कश्मीर: सेक्स स्कैंडल में पूर्व डीएसपी और पूर्व डीआईजी समेत पांच दोषी करार, दो बरी

ऐसे में  खुफिया एजेंसियों को मिली सूचना के मुताबिक रमजान महीने के 17वें दिन (जंग-ए-बदर) जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश के इनपुट मिले हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, लोगों को भी इसको लेकर जागरुक कर दिया है और किसी भी अंजान के घर में प्रवेश पर रोक लगाई है।बता दें कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा। 

English summary :
Jammu Kashmir Fiyadeen Terror Attack Alert: There is a possibility of a fidayeen attack in Jammu and Kashmir. intelligence Security issued high alert in jammu and kashmir near by area. According to the news, intelligence is being suspected of a suicide attack in intelligence.


Web Title: high alert across j k for possible terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे