600 करोड़ रुपये की हेरोइन तस्करी: तीन आरोपी 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए
By भाषा | Updated: November 16, 2021 23:09 IST2021-11-16T23:09:26+5:302021-11-16T23:09:26+5:30

600 करोड़ रुपये की हेरोइन तस्करी: तीन आरोपी 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए
मोरबी (गुजरात), 16 नवंबर गुजरात में 600 करोड़ रुपये मूल्य की 120 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को यहां स्थित एक अदालत ने मंगलवार को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
एटीएस ने यह कहते हुए मुख्तार हुसैन, समसुद्दीन हुसैनमियां सैयद और गुलाम हुसैन उमर बगदाद की 14 दिन की हिरासत मांगी थी कि उसे आरोपियों से मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े एक पाकिस्तानी गिरोह द्वारा समुद्री रास्ते से भारत में भेजे गए नशीले पदार्थों के सिलसिले में पूछताछ करनी है।
विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश एनडी ओजा ने सोमवार को पकड़े गए तीनों आरोपियों को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।