धरोहर इमारत राष्ट्रीय अभिलेखागार को नहीं तोड़ा जाएगा, राष्ट्रीय संग्रहालय स्थानांतरित होगा : सरकार

By भाषा | Updated: May 31, 2021 21:01 IST2021-05-31T21:01:51+5:302021-05-31T21:01:51+5:30

Heritage building National Archives will not be demolished, National Museum will be shifted: Government | धरोहर इमारत राष्ट्रीय अभिलेखागार को नहीं तोड़ा जाएगा, राष्ट्रीय संग्रहालय स्थानांतरित होगा : सरकार

धरोहर इमारत राष्ट्रीय अभिलेखागार को नहीं तोड़ा जाएगा, राष्ट्रीय संग्रहालय स्थानांतरित होगा : सरकार

नयी दिल्ली, 31 मई सरकार ने सोमवार को कहा कि सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत राष्ट्रीय अभिलेखागार भवन को नहीं गिराया जाएगा क्योंकि यह एक धरोहर इमारत है। इसके साथ ही सरकार ने पुष्टि की कि राष्ट्रीय संग्रहालय को नार्थ और साउथ ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाएगा।

आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जोर दिया कि सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत किसी भी धरोहर इमारत को नहीं गिराया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय अभिलेखागार का मुख्य भवन बना रहेगा और इसके एनेक्सी (विस्तार भवन) को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा।

राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखे गए दस्तावेजों में 45 लाख फाइलें, 25,000 दुर्लभ पांडुलिपियां, एक लाख से अधिक मानचित्र और 1.3 लाख मुगल दस्तावेज शामिल हैं।

पुरी ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि राष्ट्रीय संग्रहालय को स्थानांतरित करने की योजना चल रही है लेकिन वास्तविक कदम में अभी देर है।

अधिकारियों ने कहा कि 35,000 वर्ग मीटर में फैले संग्रहालय को नार्थ और साउथ ब्लॉक में 1.67 लाख वर्ग मीटर में स्थानांतरित किया जाएगा।

साउथ ब्लॉक में अभी प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कार्यालय हैं, जबकि नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के कार्यालय हैं। दोनों ब्लॉक धरोहर इमारतें हैं और सेंट्रल विस्टा परियोजना में इन्हें संग्रहालय बनाने की योजना है।

पुरी और संस्कृति मंत्रालय के सचिव राघवेंद्र सिंह ने यह नहीं बताया कि राष्ट्रीय संग्रहालय से कलाकृतियों को स्थानांतरित करने के बाद भवन की स्थिति क्या होगी। सिंह भी प्रेस वार्ता में मौजूद थे।

पुरी ने कहा, "सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत किसी भी धरोहर इमारत को नहीं गिराया जाएगा। राष्ट्रीय अभिलेखागार एक धरोहर इमारत है और वह उसी तरह रहेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) को स्थानांतरित किया जाएगा क्योंकि हम एक विश्व स्तरीय केंद्र चाहते हैं और इसके लिए वर्तमान भवन में जगह नहीं है। एक नया स्थान तय किया गया है। हम एक विश्वस्तरीय केंद्र चाहते हैं, न्यूयॉर्क और सिडनी की तरह। अभी, कलाकृतियों को अस्थायी रूप से जनपथ होटल में स्थानांतरित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heritage building National Archives will not be demolished, National Museum will be shifted: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे