हेमंत नगराले ने महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

By भाषा | Updated: January 7, 2021 18:23 IST2021-01-07T18:23:46+5:302021-01-07T18:23:46+5:30

Hemant Nagrale takes additional charge of Maharashtra DGP | हेमंत नगराले ने महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

हेमंत नगराले ने महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

मुंबई, सात जनवरी आईपीएस अधिकारी हेमंत नगराले ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला।

उल्लेखनीय है कि सुबोध जायसवाल को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का महानिदेशक (डीजी) बनाए जाने से डीजीपी का पद रिक्त हुआ था।

नगराले 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और फिलहाल महानिदेशक (तकनीक व विधि) के पद पर तैनात हैं। नगराले (58) ने दक्षिण मुंबई में डीजीपी कार्यालय में जायसवाल से पदभार ग्रहण किया।

एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के गृह विभाग ने जायसवाल के सीआईएसएफ के डीजी बनने के बाद नगराले को महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

प्रदेश सरकार ने इससे पहले बृहस्पतिवार को 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जायसवाल को उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिये पदभार मुक्त कर दिया था।

नगराले, इससे पहले मई 2016 से जुलाई 2018 तक नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त समेत प्रदेश में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hemant Nagrale takes additional charge of Maharashtra DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे