हेमा उपाध्याय हत्या मामला: आरोपी के पिता के खिलाफ वारंट जारी

By भाषा | Updated: November 28, 2020 00:11 IST2020-11-28T00:11:34+5:302020-11-28T00:11:34+5:30

Hema Upadhyay murder case: Warrant issued against father of accused | हेमा उपाध्याय हत्या मामला: आरोपी के पिता के खिलाफ वारंट जारी

हेमा उपाध्याय हत्या मामला: आरोपी के पिता के खिलाफ वारंट जारी

मुंबई, 27 नवंबर मुंबई की एक अदालत ने कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरेश भामबनी हत्या मामले के आरोपी विजय राजभर के पिता रामाधार राजभर के खिलाफ शुक्रवार को जमानती वारंट जारी किया है।

मुंबई की कलाकार हेमा और उनके वकील भामबनी की 11 दिसंबर, 2016 को हत्या कर दी थी।

रामाधार के खिलाफ अदालत के सामने टेम्पो पेश नहीं करने के लिए वारंट जारी किया गया था। वह टेम्पो विजय का था और कथित तौर पर इसका इस्तेमाल दोनों पीड़ितों के शवों को निपटाने में किया गया था।

एक सत्र अदालत ने अभियोजन पक्ष को निर्देश दिया था कि वे टेम्पो की तस्वीरें पेश करें जो रामाधार के पास है।

पुलिस ने पहले जांच के तौर पर टेम्पो जब्त कर लिया था लेकिन बाद में रामाधार को इसे ले जाने की अनुमति दे दी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hema Upadhyay murder case: Warrant issued against father of accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे