हेलीकॉप्टर दुर्घटना: राजनाथ ने कोविंद को दी जानकारी

By भाषा | Updated: December 9, 2021 19:33 IST2021-12-09T19:33:03+5:302021-12-09T19:33:03+5:30

Helicopter crash: Rajnath briefs Kovind | हेलीकॉप्टर दुर्घटना: राजनाथ ने कोविंद को दी जानकारी

हेलीकॉप्टर दुर्घटना: राजनाथ ने कोविंद को दी जानकारी

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें कुन्नूर के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों का निधन हो गया।

राष्ट्रपति सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह ने राष्ट्रपति कोविंद को दुर्घटना के साथ ही इसके कारण उत्पन्न हुई स्थिति के बारे में भी जानकारी दी।

संसद में एक बयान में बृहस्पतिवार को सिंह ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे की जांच प्रशिक्षण कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेना के तीनों अंगों के एक दल ने शुरू कर दी है।

रक्षा मंत्री ने बताया कि जनरल रावत बुधवार को वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्रों से संवाद करने के लिए पूर्व निर्धारित यात्रा पर थे।

सिंह के अनुसार, ‘‘जनरल रावत ने अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ सुलुर से एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 11 बजकर 48 मिनट पर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था। सुलूर वायु यातायात नियंत्रक का 12 बजकर आठ मिनट पर हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया। बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी। मौके पर जाकर उन्होंने हेलीकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा देखा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंचा।’’

रक्षा मंत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर में से लोगों को निकालकर यथाशीघ्र वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मृत्यु हो गयी जिनमें सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं।

सिंह ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी जान बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter crash: Rajnath briefs Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे