हेलीकाप्टर दुर्घटना: पंचकूला में सेना के पायलट का अंतिम संस्कार
By भाषा | Updated: September 22, 2021 18:18 IST2021-09-22T18:18:22+5:302021-09-22T18:18:22+5:30

हेलीकाप्टर दुर्घटना: पंचकूला में सेना के पायलट का अंतिम संस्कार
चंडीगढ़, 22 सितंबर जम्मू कश्मीर के घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकाप्टर के पायलट मेजर अनुज राजपूत के पार्थिव शरीर का बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ हरियाणा के पंचकूला में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
तिरंगे में लिपटे उनके ताबूत को उनके आवास से पंचकूला के श्मशान घाट पर लाया गया जहां सेना और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मेजर राजपूत को पुष्पांजलि और बंदूकों की सलामी दी गई। पंचकूला से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस मौके पर मौजूद रहे।
इससे पहले आज सैन्य अधिकारी के पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर पंचकूला लाया गया। मेजर राजपूत अविवाहित थे और कुछ दिन पहले ही 28 वर्ष के हुए थे।
मेजर रोहित कुमार और मेजर राजपूत उस चीता हेलीकाप्टर पर सवार थे जो मंगलवार को जम्मू कश्मीर में पटनीटॉप के पास शिव गढ़ धार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घायल अवस्था में उन्हें उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों पायलटों ने दम तोड़ दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।