गोवा में भारी बारिश, कई इलाके जलमग्न, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो’ अलर्ट

By भाषा | Updated: June 28, 2023 12:44 IST2023-06-28T12:07:25+5:302023-06-28T12:44:54+5:30

आईएमडी ने तटीय राज्य के लिए बृहस्पतिवार तक 'येलो' अलर्ट और उसके बाद के लिए 'ग्रीन' अलर्ट जारी किया है।

Heavy rains in Goa many areas submerged Meteorological Department issued yellow alert | गोवा में भारी बारिश, कई इलाके जलमग्न, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो’ अलर्ट

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsभारी बारिश और नालियों के अवरुद्ध होने के चलते इलाकों में पानी भरा। सीसीपी अधिकारियों ने बंद पड़ी नालियों की सफाई करने के लिए रात भर काम किया। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, बृहस्पतिवार तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

पणजीः गोवा के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार तक तटीय राज्य के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। गोवा की राजधानी पणजी के निचले इलाके ऐटीन्थ जून रोड और माला क्षेत्र सहित कई हिस्से मंगलवार रात लगातार बारिश के कारण जलमग्न हो गए। हालांकि बुधवार क्ज्ञै सुबह तक पानी का स्तर कम हो गया।

पणजी महानगरपालिका (सीसीपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि भारी बारिश और नालियों के अवरुद्ध होने के चलते इलाकों में पानी भरा। सीसीपी अधिकारियों ने बंद पड़ी नालियों की सफाई करने के लिए रात भर काम किया। गोवा में सप्ताहांत से ही लगातार बारिश हो रही है।

आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने तटीय राज्य के लिए गुरुवार तक 'येलो' अलर्ट और उसके बाद के लिए 'ग्रीन' अलर्ट जारी किया है। विभाग मौसम संबंधी चेतावनी देने के लिए चार रंग के कोड का इस्तेमाल करता है। इसमें ‘ग्रीन’ (किसी प्रकार की कार्रवाई की जरूरत नहीं है), ‘येलो’ (ध्यान रखें और अद्यतन जानकारी लेते रहें), ‘ऑरेंज’ (तैयार रहें) और ‘रेड’ (कार्रवाई करें) शामिल है।

आईएमडी ने एक जुलाई तक दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तट पर और उसके आसपास 40-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है और हवा की गति 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। आईएमडी की ओर से मंगलवार शाम को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, गोवा में इस सीजन में अब तक 365.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य औसत 803.3 मिमी से काफी कम है। 

Web Title: Heavy rains in Goa many areas submerged Meteorological Department issued yellow alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :goaगोवा