उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

By भाषा | Published: June 17, 2021 04:49 PM2021-06-17T16:49:38+5:302021-06-17T16:49:38+5:30

Heavy rain likely at many places in eastern parts of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

लखनऊ, 17 जून उत्तर प्रदेश में उम्मीदें जगाकर भटके बादलों के अगले 24 घंटों के दौरान फिर से कुछ सक्रिय होने की संभावना है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के इस हिस्से के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा आसपास के इलाकों में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या तथा अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी लेकिन सोमवार के बाद से बारिश कमजोर पड़ गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में तथा 12 पश्चिमी इलाकों में वर्षा हुई। इस दौरान त्रिमोहानी घाट (महराजगंज) में सबसे ज्यादा नौ सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा दुद्धी (सोनभद्र), धौराहरा (लखीमपुर खीरी) में सात-सात, गाजीपुर और सलेमपुर (देवरिया) में छह-छह, मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) में पांच, निचलौल (महराजगंज), हाटा (कुशीनगर), निघासन (लखीमपुर खीरी), घोरावल (सोनभद्र), चंदौली, नौतनवा (महराजगंज) तुर्तीपार (बलिया) तथा राजघाट (वाराणसी) में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ तथा बरेली मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मुरादाबाद, आगरा तथा मेरठ मंडलों में इसमें काफी गिरावट आई। पिछले 24 घंटों के दौरान फतेहगढ़ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain likely at many places in eastern parts of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे