दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग

By भाषा | Updated: September 28, 2021 21:36 IST2021-09-28T21:36:52+5:302021-09-28T21:36:52+5:30

Heavy rain expected in South Bengal: Meteorological Department | दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग

दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग

कोलकाता, 28 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव की वजह से दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है।

विभाग ने मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव बृहस्पतिवार को होना है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं।

मौसम विभाग ने शहरों और कस्बों के निचले इलाकों में जलभराव और खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई और मछुआरों को बृहस्पतिवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जी के दास ने कहा, ‘‘पूर्वी और पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है, और उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain expected in South Bengal: Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे