राजस्थान के अनेक इलाकों में सावन महीने में भी तेज गर्मी पड़ रही है जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री से भी अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। उसके अनुसार बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान सबसे अधिक चुरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा यह गंगानगर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.0 डिग्री, फलौदी में 40.4 डिग्री, अलवर में 40.2 डिग्री, बाड़मेर में 39.7 डिग्री, सवाई माधोपुर में 39.5 डिग्री, जोधपुर में 39.1 डिग्री व जैसलमेर में 39.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार उड़ीसा, झारखंड एवं आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो चुका है। इसके अनुसार वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि 20-21 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 20-21-22 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जोधपुर संभाग के जिलों में भी 20-21 अगस्त के दौरान छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।