राजस्थान में तेज गर्मी जारी, सप्ताहांत तक राहत बरसने की उम्मीद

By भाषा | Updated: July 7, 2021 19:34 IST2021-07-07T19:34:07+5:302021-07-07T19:34:07+5:30

Heavy heat continues in Rajasthan, relief expected by the weekend | राजस्थान में तेज गर्मी जारी, सप्ताहांत तक राहत बरसने की उम्मीद

राजस्थान में तेज गर्मी जारी, सप्ताहांत तक राहत बरसने की उम्मीद

जयपुर, सात जुलाई राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है जहां बुधवार को दिन का सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है हालांकि सप्ताहांत तक मानसून सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान गंगानगर में 45.5 डिग्री, धौलपुर में 43.1 डिग्री,चुरू में 42.5 डिग्री, अलवर में 42.2 डिग्री, सवाई माधोपुर में 42.3 डिग्री, पाली में 41.7 डिग्री, फलौदी में 41.4 डिग्री एवं नागौर में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों मे बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।

हालांकि 10 जुलाई से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होने की उम्मीद है। मौसम केंद्र के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तरों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं से राज्य के कुछ भागों में नौ जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। दस जुलाई को कोटा, जयपुर उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।

इसी तरह 10-11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कंही-कंही भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य के बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एवं चूरू जिलों में 11 से 13 जुलाई के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना है। 11 से 15 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के जिलों में भी 12 से 13 जुलाई के दौरान मानसून के पहुंचने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy heat continues in Rajasthan, relief expected by the weekend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे