अंतरात्मा की आवाज सुनें और किसानों का साथ दें जजपा, निर्दलीय व भाजपा विधायक: सैलजा

By भाषा | Updated: December 2, 2020 16:30 IST2020-12-02T16:30:56+5:302020-12-02T16:30:56+5:30

Hear the conscience and support the farmers, JJP, Independents and BJP MLAs: Sailja | अंतरात्मा की आवाज सुनें और किसानों का साथ दें जजपा, निर्दलीय व भाजपा विधायक: सैलजा

अंतरात्मा की आवाज सुनें और किसानों का साथ दें जजपा, निर्दलीय व भाजपा विधायक: सैलजा

नयी दिल्ली/चंडीगढ़, दो दिसंबर कांग्रेस की हरियाणा इकाई की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बुधवार को कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ जननायक जनता पार्टी (जजपा), निर्दलीय और भाजपा के किसान हितैषी विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मनोहर लाल खट्टर सरकार का साथ छोड़कर प्रदर्शनकारी किसानों का साथ दें।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाना जरूरी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने एक बयान में कहा, ‘‘जजपा की तरफ से कृषि कानूनों को लेकर आया बयान सिर्फ दिखावटी है। चुनाव से पूर्व भाजपा के खिलाफ वोट मांगकर 10 सीटें अर्जित करने वाली जजपा ने पिछले वर्ष भाजपा को अपना समर्थन देकर प्रदेशवासियों के साथ विश्वासघात किया था। जजपा के पास आज एक मौका है कि वह इस हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस लेकर हरियाणावासियों के पक्ष में खड़ी हो और इस निर्णायक लड़ाई में किसानों का साथ दे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस लें और भाजपा विधायक भी हरियाणा सरकार का साथ छोड़कर किसानों का साथ दें।’’

सैलजा ने आरोप लगाया, ‘‘ केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता के अहंकार में पूरी तरह से डूबी हुई है। भाजपा सरकार दिन रात सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों के बारे में सोचती है। देश के किसानों के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश के किसान सरकार का षड्यंत्र पहचान चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hear the conscience and support the farmers, JJP, Independents and BJP MLAs: Sailja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे