पीएम मोदी, केजरीवाल और बादल से झूठे सुनें, मुझसे नहीं, चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 15, 2022 02:45 PM2022-02-15T14:45:27+5:302022-02-15T14:51:48+5:30

राहुल गांधी ने चुनावी सभा में मौजूद जनता से कहा कि वो उनसे जूठे वादे करने नहीं आये हैं। अगर उन्हें झूठी बाते सुननी हैं तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल के भाषण को सुनें।

Hear liars from PM Modi, Kejriwal and Badal, not me, said Rahul Gandhi in election rally | पीएम मोदी, केजरीवाल और बादल से झूठे सुनें, मुझसे नहीं, चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

पीएम मोदी, केजरीवाल और बादल से झूठे सुनें, मुझसे नहीं, चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

Highlightsराहुल ने जनता से अपील की कि वो चुनाव में "प्रयोग" (अन्य दलों को वोट देने से) करने से बचेंराहुल गांधी ने कहा कि पंजाब को किसी भी तरह के खतरे से बाहर रखने के लिए हमें काम करना हैपीएम मोदी किसी भी चुनावी रैली में बेरोजगारी और काले धन के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं

पटियाला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा में विरोधी दल के सभी नेताओं पर एक साथ जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने पटियाला के राजपुरा में 'नवी सोच नवा पंजाब' नाम से आयोजित की गई रैली में जनता से कहा कि वो उनसे जूठे वादे करने नहीं आये हैं। अगर उन्हें झूठी बाते सुननी हैं तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल के भाषण को सुनें।

राहुल गांधी ने पंजाब में भाजपा सहित तामाम बड़े नेताओं पर चुनावी रैलियों में जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा, "मैं झूठे वादे नहीं करूंगा। अगर आप (रेली में मौजूद जनता) झूठे वादे सुनना चाहते हैं, तो मोदी जी, बादल जी और केजरीवाल जी को सुनें। मुझे सिर्फ सच बोलना सिखाया गया है।"

इस मौके पर राहुल गांधी ने सीमावर्ती क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब को किसी भी तरह के खतरे से बाहर रखने के लिए हम सभी को एकता के साथ चलना होगा। वहीं एक दिन पहले राहुल गांधी ने पंजाब के मतदाताओं से यह अपील की थी कि वो विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह के "प्रयोग" (अन्य दलों को वोट देने से) करने से बचें।

राहुल गांधी ने पंजाब की जनता को आगाह करते हुए कहा हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। इसलिए हमें शांति बनाए रखना इस दिशा में हमेशा गंभीर और महत्वपूर्ण प्रयास करना चाहिए और इस काम के लिए केवल एक ही पार्टी ही सक्षम है और वो है कांग्रेस।

राहुल गांधी ने पटियाला के अलावा होशियारपुर और गुरदासपुर में भी चुनावी रैलियों को संबोधित किया और वहां भी उन्होंने जनसभा में कहा कि पंजाब को कांग्रेस अच्छी तरह समझती है और केवल यही पार्टी इस राज्य को आगे ले जा सकती है।

जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पर भी तंज किया। राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यग्य करते हुए कहा कि आजकर प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी चुनावी  रैलियों को कर रहे हैं लेकिन किसी भी रैली में वो बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं और न ही वो ये बताते हैं कि देश में काला धन कब तक वापस आयेगा।

राहुल गांघी ने कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण में जनता से केवल वही बातें करते हैं, जिनता जनता से सीधा कोई संबंध नहीं होता है। वो केवल विपक्ष को कोसना भर जानते हैं लेकिन ये कभी नहीं बताते कि उन्होंने इतने सालों में आखिर इस जनता के लिए किया क्या है। पीएम मोदी को आज नहीं तो कल इन सवालों का जवाब देना होगा। 

Web Title: Hear liars from PM Modi, Kejriwal and Badal, not me, said Rahul Gandhi in election rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे