नयी दिल्ली, 18 फरवरी ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार को रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे61 असम मोदी लीड महाबाहु
असम को नजरअंदाज करने की ‘ऐतिहासिक गलती’ को सुधार रही है सरकार, विकास हमारी प्राथमिकता: मोदी
गुवाहाटी, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को असम को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी और कहा कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर के इस राज्य को नजरअंदाज करने की ‘‘ऐतिहासिक गलती’’ को ना सिर्फ सुधार रही है, बल्कि तेज गति से उसके विकास के लिए प्रतिबद्ध भी है।
प्रादे118 पंजाब हरियाणा दूसरी लीड रेल-रोको
रेल रोको : पंजाब, हरियाणा में पटरियों पर बैठे किसान, स्टेशनों पर रोकी गईं ट्रेन
चंडीगढ़, केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के तहत पंजाब और हरियाणा में बृहस्पतिवार को किसान कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों पर बैठ गए। अधिकारियों को एहतियात के तौर पर ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोकना पड़ा।
दि70 रेलवे लीड रेल रोको
‘रेल रोको प्रदर्शन’ का रेलगाड़ियों के परिचालन पर बहुत मामूली असर : रेलवे
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय परिवाहक रेलवे के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा किए गए ‘रेल रोको प्रदर्शन’ का उसकी सेवाओं पर असर नगण्य या न्यूनतम रहा।
प्रादे131 हरियाणा किसान महापंचायत
अपनी खड़ी फसल के बलिदान को तैयार रहिए : टिकैत ने किसानों से कहा
हिसार, कृषि कानून निरस्त नहीं होने तक वापस घर नहीं जाने की बात दोहराते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसानों को इसके लिये अपनी खड़ी फसल के बलिदान के लिये तैयार रहना चाहिए।
खेल37 खेल आईपीएल तीसरी लीड नीलामी
आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने मौरिस, गौतम 9.25 और शाहरूख 5.25 करोड़ रूपये में बिके
चेन्नई, दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर क्रिस मौरिस गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गये जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी जैसे कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम ने भी यहां बड़ी राशि में बिककर सुर्खियां बटोरीं।
प्रादे90 उप्र उन्नाव डीजीपी
उन्नाव मामला : मृत लड़कियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई दो दलित लड़कियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वि37 ऑस्ट्रेलिया लीड फेसबुक
फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े तेवर दिखाए, समाचार साझा करने पर लगाई पाबंदी
कैनबरा, फेसबुक ने बृहस्पतिवार को कड़े तेवर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया में समाचार साझा करने पर पाबंदी लगा दी। सोशल मीडिया कंपनी के इस कदम से सरकार, मीडिया और शक्तिशाली प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच तकरार बढ़ गई है।
दि44 दिल्ली अदालत दूसरी लीड टूलकिट
टूलकिट मामले में पुलिस ने अदालत से कहा : मीडिया में कुछ भी लीक नहीं किया
नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि उसने किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ साझा करने के मामले में गिरफ्तार जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि के मामले की जांच से जुड़ी कोई भी जानकारी मीडिया में लीक नहीं की है।
प्रादे148 उप्र लीड सभा विपक्ष
उत्तर प्रदेश : विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर सदन से बहिर्गमन किया
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधान मंडल सत्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। विपक्षी दलों ने अभिभाषण पढ़ने में छह से सात मिनट की देरी का मुद्दा भी उठाया।
प्रादे117 पुडुचेरी विश्वास मत
पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री नारायणसामी से 22 फरवरी को बहुमत साबित करने को कहा
पुडुचेरी, पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने सत्ताधारी दल के कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश की सरकार को 22 फरवरी को सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा।
प्रादे92 कश्मीर सेना लीड राजनयिक
एलओसी पर कड़ी निगरानी के कारण आतंकवादी घुसपैठ के लिए सुरंग खोद रहे: सेना ने राजनयिकों को बताया
श्रीनगर, भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर आए 24 देशों के राजनयिकों को बताया कि नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी के कारण आतंकवादी संगठन और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौसमी नदियों के नीचे सुरंग बना कर आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रादे113 बंगाल शाह लीड यात्रा
सत्ता में आने पर भाजपा ‘कट-मनी’ संस्कृति खत्म कर राज्य का विकास करेगी: शाह
काकद्वीप (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार पर ‘‘कट मनी और गिरोह संस्कृति’’ शुरू करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा चक्रवात ‘अम्फान’ राहत कोष में गबन की जांच कराएगी और दोषियों को जेल भेजेगी।
प्रादे91 महाराष्ट्र ईंधन अभिनेता लीड कांग्रेस
ईंधन मुद्दा : पटोले ने अमिताभ, अक्षय की फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने की चेतावनी दी
भंडारा (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर कोई रुख नहीं अपनाते हैं तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी।
अर्थ6 पेट्रोल कीमत
राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपये के पार, लगातार दसवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
नयी दिल्ली, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी के चलते राजस्थान के बाद बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है।
अर्थ39 कारोबारी-भारत बंद
जीएसटी व्यवस्था सरल बनाने की मांग को लेकर 26 फंरवरी को बंद रहेंगे बाजार: कैट
नयी दिल्ली, व्यापारियों का शीर्ष संगठन कैट ने बृहस्पतिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों की समीक्षा की मांग को लेकर भारत बंद के आह्वान के कारण देश भर में 26 फरवरी को सभी व्यावसायिक बाजारें बंद रहेंगे।
खेल21 खेल टेनिस दूसरी लीड ओपन
जोकोविच फाइनल में, सेरेना का सफर समाप्त
मेलबर्न, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके गुरुवार को नौवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया लेकिन सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी जिससे उनका 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रिकार्ड बराबर करने का इंतजार भी बढ़ गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।