रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:21 IST2020-12-15T21:21:16+5:302020-12-15T21:21:16+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर मंगलवार को रात नौ बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
प्रादे117 गुजरात दूसरी लीड मोदी किसान
किसानों को भ्रमित करने की बड़ी साजिश, सरकार सभी शंकाओं को दूर करने के लिए चौबीसों घंटे तैयार: मोदी
कच्छ (गुजरात), तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन को विपक्षी दलों की ‘‘साजिश’’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि किसानों का कल्याण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहा है और उनकी शंकाओं के समाधान के लिए सरकार चौबीसों घंटे तैयार है।
दि82 दिल्ली किसान आंदोलन
किसानों ने रुख कड़ा किया, कहा- सरकार से कृषि कानूनों को वापस कराएंगे
नयी दिल्ली, तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रुख कड़ा करते हुए किसान नेताओं ने मंगलवार को कहा कि वे सरकार से इन कानूनों को वापस ‘‘कराएंगे’’ और कहा कि उनकी लड़ाई उस स्तर पर पहुंच गई है, जहां वे इसे जीतने के लिए ‘‘प्रतिबद्ध’’ हैं।
दि27 वायरस दूसरी लीड मामले
कोविड-19: 161 दिन बाद 23 हजार से कम मामले, कुल मामले 99 लाख के पार
नयी दिल्ली, भारत में करीब पांच महीने बाद कोविड-19 के 23 हजार से कम नए मामले सामने आए। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
दि93 भारत तीसरी लीड ब्रिटेन वार्ता
भारत, ब्रिटेन ने संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिये 10 वर्ष का खाका बनाने पर सहमति जतायी, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढायेंगे
नयी दिल्ली, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन साल 2021 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता के बाद मंगलवार को इसके लिए भारत का निमंत्रण स्वीकार किए जाने की जानकारी दी।
दि91 वायरस टीका प्रतिकूल असर
कोविड टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव की आशंका से इनकार नहीं, राज्यों को तैयार रहना चाहिए: सरकार
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है तथा राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
दि75 वायरस न्यायालय लीड डाक्टर
कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को अवकाश देने पर केन्द्र करे विचार: न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्र से कहा कि पिछले सात आठ महीने से कोविड-19 की ड्यूटी में लगे चिकित्सकों को अवकाश देने पर विचार किया जाये क्योंकि लगातार काम करते रहने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
दि58 आप केजरीवाल लीड उप्र
आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेगी: अरविंद केजरीवाल
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।
प्रादे125 बंगाल लीड ममता केंद्र
पश्चिम बंगाल के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहा है केंद्र: ममता
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह आईपीएस अधिकारियों को अपने अधीन सेवा देने के लिए तलब कर राज्य के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रही है।
वि29 अमेरिका दूसरी लीड बाइडन
अब पन्ना पलटने का समय आ गया है: बाइडन ने निर्वाचन मंडल की बैठक में जीत की पुष्टि के बाद कहा
वाशिंगटन, अमेरिका के निर्वाचन मंडल ने जो बाइडन को देश के राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत देकर उनकी जीत की औपचारिक पुष्टि कर दी, जिसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने कहा कि ‘‘अब पन्ना पलटने’’ का समय आ गया है।
वि16 संरा वायरस भारत
कोविड-19 से निपटने का सबसे सही तरीका, बिना किसी भ्रम सहयोग के साथ काम करना: भारत ने संरा में कहा
संयुक्त राष्ट्र, भारत ने कहा कि उसके टीके का उत्पादन और उसकी वितरण क्षमता से सारी मानवता को कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी, जिसने वैश्विक सहयोग में दूरी को उजागर किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग के साथ बिना किसी भ्रम के वैश्विक महामारी से निपटने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
खेल4 खेल महिला कप आईसीसी
महिला विश्व कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा, पहले मैच में क्वालीफायर से खेलेगा भारत
दुबई, भारतीय टीम महिला एक दिवसीय विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत छह मार्च 2022 को न्यूजीलैंड के टाउरंगा में एक क्वालीफायर के खिलाफ करेगी।
खेल16 खेल आईसीसी रैकिंग
कोहली दूसरे स्थान पर पहुंचे, पुजारा और रहाणे भी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में
दुबई, भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये जबकि चेतेश्वर पुजारा सातवें और अजिंक्य रहाणे दसवें स्थान पर हैं।
अर्थ57 अंबानी लीड अर्थव्यवस्था
भारत दो दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा: अंबानी
नयी दिल्ली, उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि भारत अगले दो दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा और इस दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो जाएगी।
अर्थ52 गोयल मंजरियां
मंजूरियों के लिए ‘एकल खिड़की प्रणाली’ को ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं: गोयल
नयी दिल्ली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय मंजूरियों के लिए एकल खिड़की प्रणाली पर ‘ईमानदारी’ से प्रयास कर रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह बात कही।
गोयल ने कहा कि एक ही स्थान पर सभी मंजूरियों से उद्योग का अनुपालन का बोझ काफी कम हो सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।