दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: April 28, 2021 14:12 IST2021-04-28T14:12:46+5:302021-04-28T14:12:46+5:30

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल बुधवार दोपहर दो बजे तक भाषा की अलग अलग फाइलों से जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-
दि19 वायरस लीड मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,60,960 लाख नये मामले सामने आए
नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,60,960 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,79,9,267 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक 3,293 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या दो लाख को पार कर गई है।
दि8 गृह दिल्ली अधिनियम अधिसूचना
दिल्ली में एनसीटी सरकार (संशोधन) अधिनियम हुआ प्रभावी, अब दिल्ली सरकार मतलब उप राज्यपाल
नयी दिल्ली, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) अधिनियम, 2021 को लागू कर दिया गया है जिसमें शहर की चुनी हुई सरकार के ऊपर उपराज्यपाल को प्रधानता दी गई है।
प्रादे33 असम लीड भूकंप
असम में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, एक के बाद एक छह और झटके
गुवाहाटी/शिलॉन्ग/जलपाईगुड़ी असम और कुछ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में बुधवार सुबह एक के बाद एक सात बार भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
प्रादे28 महाराष्ट्र अदालत टीका कीमत
एसआईआई, भारत बायोटेक के टीके की कीमत 150 रुपये तय करने के लिए जनहित याचिका दायर
मुंबई, केंद्र और राज्य सरकारों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की अलग-अलग कीमतों को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसएसआई) और भारत बायोटेक को टीका 150 रुपये प्रति खुराक की एक समान दर से बेचने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
दि15 कांग्रेस वायरस राहुल
मदद का हाथ बढ़ाइए, ‘अंधे सिस्टम’ को सच दिखाइए: राहुल
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच बुधवार को लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील की और कहा कि इस ‘अंधे सिस्टम’ को सच दिखाया जाना चाहिए।
वि10 अमेरिका बाइडन भारत
भारत के लिए जरूरी मदद की पूरी श्रृंखला तत्काल भेज रहे हैं : राष्ट्रपति बाइडन
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि देश भारत को हर वह मदद भेज रहा है जिसकी कोविड-19 के खिलाफ जंग में उसे जरूरत पड़ेगी। साथ ही उन्होंने दोहराया कि भारत ने भी पिछले साल यही किया था जब उनके देश को जरूरत पड़ी थी।
वि7 अमेरिका कोवैक्सीन फाउची
कोवैक्सीन कोविड-19 के 617 प्रकारों को बेअसर करने में सक्षम
वाशिंगटन, कोविड-19 से प्रतिरक्षा के लिए विकसित भारत का स्वदेशी टीका, कोवैक्सीन घातक वायरस के 617 प्रकारों को निष्प्रभावी करने में सक्षम पाया गया है। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एवं अमेरिका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने यहां यह बात कही।
खेल6 खेल एथलेटिक्स रिले भारत
उड़ान निलंबित होने से भारत का ओलंपिक क्वालीफायर विश्व रिले में भाग लेना असंभव
नयी दिल्ली, हिमा दास और दुती चंद जैसे भारतीय एथलीटों का पोलैंड में एक और दो मई को होने वाली ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स रिले में भाग लेना असंभव है क्योंकि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय टीम की एम्सटर्डम के लिये उड़ान स्थगित कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।