शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:36 IST2021-05-27T18:36:09+5:302021-05-27T18:36:09+5:30

Headline news at 6 pm | शाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 27 मई भाषा की अलग-अलग फाइलों से बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं :

दि7 वायरस लीड मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,11,298 नए मामले, 3,847 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई। वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई।

दि28 दिल्ली अदालत वायरस लीड टीका

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 रोधी टीकों की पर्याप्त आपूर्ति के लिए याचिका दायर

नयी दिल्ली, 27 मई दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों खासतौर से 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर केंद्र तथा दिल्ली सरकार से बृहस्पतिवार को जवाब मांगा।

दि32 मोदी यास सर्वेक्षण

प्रधानमंत्री शुक्रवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल के ‘यास’ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘‘यास’’ से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और दोनों ही राज्यों में इससे हुए नुकसान की समीक्षा भी करेंगे।

दि42 भाजपा राहुल

ट्वीट की जगह राहुल कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के मृतक आंकड़ों पर बात करे: भाजपा

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों को लेकर सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के लिए भाजपा ने बृहस्पतिवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया और उन्हें विपक्ष शासित महाराष्ट्र में महामारी से हुई मौतों की ओर ध्यान दिलाया तथा कहा कि वह जानते कुछ नहीं हैं लेकिन हर विषय पर बोलते हैं।

दि54 खुफिया प्रमुख कार्यकाल

रॉ प्रमुख और खुफिया विभाग के अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया

नयी दिल्ली, अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत कुमार गोयल और खुफिया विभाग (आईबी) के अध्यक्ष अरविंद कुमार के कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिए गए हैं। एक आधिकारिक आदेश में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

दि15 राहुल लक्षद्वीप मोदी

राहुल का प्रधानमंत्री से आग्रह: लक्षद्वीप में ‘मनमाना’ आदेशों को वापस लिया जाए

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लक्षद्वीप में मसौदा नियमन को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह इस मामले में दखल दें और यह सुनिश्चित करें कि इस केंद्र-शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के आदेशों को वापस लिया जाए।

अर्थ37 ट्विटर लीड भारत

पुलिस के डराने-धमकाने की रणनीति से चिंतित, अभिव्यक्ति की आजादी को खतरा संभव: ट्विटर

नयी दिल्ली, ट्विटर ने भाजपा नेता के ट्वीट में ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का टैग लगाने के जवाब में ‘‘पुलिस द्वारा डराने-धमकाने की रणनीति के इस्तेमाल’’ पर चिंता जताते हुए कहा है कि वह भारत में कर्मचारियों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरे के बारे में चिंतित है।

प्रादे26 उप्र हड़ताल पाबंदी

उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की हड़ताल पर पाबंदी छह माह और बढ़ी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा किसी स्थानीय प्राधिकरण के अधीन कार्यरत कर्मचारियों के हड़ताल करने पर पाबंदी को छह माह के लिये और बढ़ा दिया है ।

वि32 अमेरिका लीड जयशंकर

बाइडन प्रशासन के साथ विस्तार से बातचीत के लिए वाशिंगटन डीसी पहुंचे जयशंकर

वाशिंगटन, विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे, जहां वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

वि18 वायरस डब्ल्यूएचओ प्रकार

भारत में पहली बार पाया गया कोरोना वायरस का बी.1.617 प्रकार अब 53 देशों में मिला : डब्ल्यूएचओ

संयुक्त राष्ट्र/ जिनेवा, 27 मई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस का पहली बार पाया गया बी.1.617 प्रकार अब 53 देशों में मिला है। डब्ल्यूएचओ ने पाया कि पिछले सात दिन में भारत में नये मामलों में 23 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है लेकिन यह फिर भी दुनिया में सबसे ज्यादा है।

अर्थ42 जीएसटी- परिषद

जीएसटी परिषद की बैठक कल, कोविड से जुड़े सामान की कर दरों, राज्यों को क्षतिपूर्ति पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली, जीएसटी परिषद की बैठक शुक्रवार को होने जा रही है जिसमें कोविड से जुड़ी सामग्री मसलन दवाइयों, टीकों और चिकित्सा उपकरणों पर कर की दर को कम करने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई के तौर-तरीकों पर भी चर्चा होगी।

खेल14 खेल ओलंपिक आईओए टीका

ओलंपिक के लिए तोक्यो जाने से पहले भारतीय दल के सभी सदस्यों का पूरा होगा टीकाकरण: आईओए

नयी दिल्ली,भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को कहा कि तोक्यो खेलों के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को कोविड-19 के खिलाफ टीके का पहला डोज मिल गया है और उन्हें ओलंपिक के लिए देश से प्रस्थान करने से पहले इसका दूसरा डोज मिल जाएगा।

‘द कन्वरसेशन’ से विशेष अनुबंध के तहत जारी ख़बरें

वि34 कसरत सौना फायदा

दौड़ने में परेशानी है तो सौना या हॉट बाथ लीजिए, कसरत के बराबर होगा फायदा

चार्ल्स जेम्स स्टीवर्ड, पीएचडी कैंडिडेट, कोवेंट्री यूनीवर्सिटी

लंदन, मैंने शरीर पर व्यायाम के फायदों के बारे में पढ़ा है। इसलिए यह स्वाभाविक ही है कि जब मैं लैब में नहीं होता हूं तो खुद को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए जिम जाता हूं या दौड़ लगाने जाता हूं। लेकिन बहुत से लोगों के लिए बाहर निकलना और अपने शरीर को हिलाना डुलाना उतना सरल नहीं होता। आधुनिक जीवन में एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली अपनाना उतना आसान नहीं है।

वि27 ब्रिटेन मनोविज्ञान पसंद

हमसे पहले हमारी अचेतन शक्तियां लेती हैं हमारे फैसले

माग्दा उस्मान, रीडर इन एक्सपैरिमैंटल सायकॉलोजी, क्वीन मैरी, यूनीवर्सिटी ऑफ लंदन

लंदन, लंदन में रहने वाले 43 बरस के पॉल का कहना है कि कई बार जब वह खुद से पूछते हैं कि उन्होंने कोई खास फैसला या चुनाव क्यों किया तो उन्हें एहसास होता है कि दरअसल उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं मालूम। ऐसे में यह सवाल पैदा होता है कि हम किस हद तक उन चीजों के आधीन होते हैं, जिनके बारे में हम कुछ नहीं जानते?

वि24 कोविड दिल असर

क्या कोविड सचमुच आपके दिल पर असर करता है

लंदन, हाल ही में एक लेख पढ़ रहा था, जिसका शीर्षक था, सीधा रिकार्ड स्थापित : कोविड से दिल को कोई खतरा नहीं, जो मुझे 2020 में वापिस ले गया, हालांकि यह सफर आसान नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headline news at 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे