कोरोना वायरस से जीता जंग, पुलिस स्टेशन पहुंचा हेड कांस्टेबल, गर्मजोशी से स्वागत

By मनाली रस्तोगी | Published: May 9, 2020 02:41 PM2020-05-09T14:41:02+5:302020-05-09T14:41:02+5:30

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Head Constable arrives at Police Station in Delhi after recovering from Coronavirus | कोरोना वायरस से जीता जंग, पुलिस स्टेशन पहुंचा हेड कांस्टेबल, गर्मजोशी से स्वागत

ओखला सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करवा थे। मगर 25 अप्रैल को खुद कोरोना पॉजिटिव मिले। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकोरोना पर जीत हासिल करने के बाद दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल जब पुलिस स्टेशन पहुंचा तो वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गयाये पुलिसकर्मी लॉकडाउन के बाद से ही ओखला सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करवा रहा था

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) पर जीत हासिल करने के बाद दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल पुलिस स्टेशन पहुंचा। यहां पहुंचते ही हेड कांस्टेबल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मालूम हो, कोरोना संक्रमित होने से पहले कांस्टेबल लॉकडाउन के बाद से ही ओखला सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करवा थे। मगर 25 अप्रैल को खुद कोरोना पॉजिटिव मिले।

मालूम हो, किसी पुलिसकर्मी का कोरोना पॉजिटिव पाए जाना कोई नया मामला नहीं है। हाल ही में दिल्ली पुलिस के जवान अमित कुमार का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। गुरुवार (7 मई) को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया। 31-वर्षीय कुमार की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी थी।  उन्होंने बताया कि कुमार राष्ट्रीय राजधानी के पहले पुलिसकर्मी थे जिनकी कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी। वह भारत नगर थाने में तैनात थे।

कुमार की तबियत बिगड़ने पर मंगलवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया था। कुमार के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे और बुधवार को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके निधन पर शोक जताया था। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 59,662 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से जहां 1,981 लोगों की मृत्यु हो गई है तो वहीं 17,847 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Head Constable arrives at Police Station in Delhi after recovering from Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे