लाइव न्यूज़ :

राज ठाकरे के घर-दफ्तर के सामने लगेगी फेरीवालों की दुकान

By भारती द्विवेदी | Updated: January 17, 2018 23:13 IST

राज ठाकरे का घर ही नहीं बल्कि दादर स्थित मनसे पार्टी कार्यलय के सामने भी 100 फेरीवालों के बैठने की जगह निर्धारित की गई है।

Open in App

मुंबई महानगरपालिका इन दिनों महानगर में हॉकर्स जोन बना रही है। ये सबकुछ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है। पुर्नवास के लिए महानगर के अलग-अलग क्षेत्र, गली और मुहल्लों में 85,811 पिच (स्थान) चुने गए हैं। इन चुने गए जगहों में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे का घर और दफ्तर भी शामिल है। इनमें से एक जगह राज ठाकरे के घर के ठीक सामने एमबी राउत मार्ग पर है। शिवाजी पार्क के इस जगह पर 10 फेरीवालों को बैठने की जगह मिलेगी। 

राज ठाकरे का घर ही नहीं बल्कि दादर स्थित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी कार्यलय के सामने भी 100 फेरीवालों के बैठने की जगह निर्धारित की गई है। अब जब मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना की सरकार है तो मनसे नेताओं ने शिवसेना पर आरोप लगा रहे हैं। मनसे नेताओ का कहना है कि शिवसेना ये सब राज ठाकरे को जानबूझ चिढ़ाने के लिए कर रही है। राज ठाकरे के घर के सामने फेरीवालों के बैठने की वजह से गंदगी होगी और सुरक्षा में भी खतरा होगा। साथ ही मनसे नेताओं ने ये भी सवाल उठाए हैं कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मोतीश्री के सामने हॉकर्स जोन क्यों नहीं बन रहा है?

वहीं मुंबई महानगरपालिका का कहना है कि हॉकर्स जोन चुनने में कोई पक्षपात नहीं हुआ है। मनसे की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया है कि दादर स्थित शिवसेना भवन के बाहर 500 और बीजेपी ऑफिस के बाहर 310 फेरीवालों को जगह दी जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़ मचने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई थी। जिसके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई और ठाणे के कई रेलवे स्टेशनों पर उत्तर भारत के फेरीवालों के साथ मारपीट की थी। मनसे कार्यकर्ताओं के इस गुंडई के बाद से ही हॉकर्स जोन का मुद्दा एक फिर से उठा है।  

टॅग्स :राज ठाकरेशिव सेनाबृहन्मुंबई महानगरपालिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुंबई: पहली AC लोकल बोरीवली से रवाना, रेलमंत्री ने कहा- मुंबईकर होने के नाते मुझे बहुत खुशी

एथेलेटिक्सआदित्य ठाकरे की BJP को धमकी, कहा - एक साल में बीजेपी से नाता तोड़ेगी शिवसेना

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई