पुलिस को मेरे सुरक्षा घेरे में कटौती करने को कहा है:चन्नी

By भाषा | Updated: September 23, 2021 23:22 IST2021-09-23T23:22:02+5:302021-09-23T23:22:02+5:30

Have asked police to cut my security cover: Channi | पुलिस को मेरे सुरक्षा घेरे में कटौती करने को कहा है:चन्नी

पुलिस को मेरे सुरक्षा घेरे में कटौती करने को कहा है:चन्नी

कपूरथला, 23 सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने राज्य पुलिस को उनके सुरक्षा घेरे में कटौती करने को कहा है क्योंकि उनकी सुरक्षा में कई लोगों को तैनात रखना “संसाधनों की बर्बादी” है।

उनकी जान के खतरे के जोखिम को खारिज करते हुए चन्नी ने कहा कि वह एक ''आम आदमी'' हैं और ''हर पंजाबी के भाई हैं।''

एक बयान के मुताबिक, कपूरथला के आई के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान चन्नी ने कहा, '' मैं आप लोगों में से ही एक हूं और मुझे अपने ही भाइयों से खुद की सुरक्षा के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं है।''

चन्नी ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद उन्हें यह जानकार आश्चर्य हुआ कि उनकी सुरक्षा के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

इसे ''सरकारी संसाधनों की सरासर बर्बादी'' करार देते हुए उन्होंने कहा कि '' इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि मेरे अपने पंजाबी मुझे क्या हानि पहुंचा सकते हैं जबकि मैं भी उनकी तरह एक आम आदमी हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Have asked police to cut my security cover: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे