लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस में हुए हादसे की पड़ताल के लिए हाथरस गए. इस दौरान वह हादसे में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मिले. घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनसे हादसे के बारे में जाना. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत के पीछे केवल हादसा ही नहीं साजिश होने की आशंका जताई और हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में हाथरस हादसे ही जांच करने के ऐलान किया. सीएम योगी ने यह दावा भी किया है कि जो भी व्यक्ति हाथरस हादसे का दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी लखनऊ वापस आ गए है लेकिन अभी तक जिस बाबा नारायण हरि ऊर्फ साकार शिव हरि "भोले बाबा" के सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.
योगी अखिलेश यादव पर भी बोला हमला
इस बारे में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोई बात नहीं की. उन्होंने यह जरूर कहा कि हाथरस हादसे के पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एडीजी अलीगढ़ की अध्यक्षता में गठित की गई एसआईटी की प्रारभिक रिपोर्ट मिली है और उनसे इस घटना की तह में जाने के लिए कहा गया है.
मामले की एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी भी सीएम योगी ने दी और इस हादसे के लिए कौन ज़िम्मेदार है? न्यायिक जांच के इसका खुलासा हो जाएगा. ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा. हाथरस हादसे में किसी चूक रही है? इस सवाल को लेकर सीएम योगी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में अंदर सेवादार और स्वयंसेवक ही पूरी व्यवस्था को संभालते हैं. जहां भीड़ अनुशासित होती है, वहां सबकुछ शांतिपूण तरीके से पूरा आयोजन सम्पन्न हो जाता है लेकिन जब यहीं कार्यक्रम निहित स्वार्थी तत्वों के हाथों का खिलौना बन जाता है तो अनुशासनहीनता का नजारा देखने को मिलता है.
इसका शिकार वह निर्दोष व्यक्ति होता है जो श्रद्धा के साथ आता है. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उनका हमला बोला. उन्होने कहा कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है कि इस प्रकार के दुखद घटनाओं में भी राजनीति करते हैं. चोरी भी और सीनाजोरी भी। ये सब जानते हैं कि किस सज्जन की फोटो किसके साथ में हैं.
16 जिलों के 121 श्रद्धालुओं की मौत
सीएम योगी ने यह भी बताया कि हाथरस के सत्संग में 16 जनपदों के 121 श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. 102 शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि 19 शवों की अभी भी पहचान नहीं हो सकी है. 121 में छह लोग मध्य प्रदेश और राजस्थान से हैं. उक्त जानकारी देने के पहले सीएम योगी ने हाथरस के पुलिस मुख्यालय में पूरे घटनाक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की.
इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें घटना से जुड़ी एक-एक महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान सीएम योगी के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, असीम अरुण, संदीप सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारीगण और स्थानीय विधायक शामिल रहे.