लाइव न्यूज़ :

'ऐसी लड़कियां हमेशा बाजरे के खेत में क्यों मरी हुई मिलती हैं', हाथरस कांड पर बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान

By विनीत कुमार | Updated: October 7, 2020 07:52 IST

Hathras case: यूपी के बाराबंकी के बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का हाथरस की घटना पर दिया बेहद शर्मनाक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता ने महिलाओं पर भी बेहद अभद्र टिप्पणी की है।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के बाराबंकी के बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने पीड़िता सहित महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणीबीजेपी नेता ने दावा किया कि गिरफ्तार आरोपी निर्दोष हैं और इनकी तत्काल रिहाई होनी चाहिए

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित तौर पर दलित महिला के साथ गैंगरेप, उसकी मौत और फिर रात के अंधेरे में उसके शव को जलाए जाने को लेकर पूरे देश में नाराजगी है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी के एक नेता का बेहद शर्मनाक बयान सामने आया है।

यूपी के बाराबंकी से एक बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने दावा किया है कि दलित महिला के गैंगरेप के मामले में अगड़ी जाति के पकड़े गए चार आरोपी निर्दोष हैं और पीड़िता ही 'आवारा' थी। 

रंजीत बहादुर श्रीवास्तव साथ ही कहते हैं कि पीड़िता का एक आरोपी के साथ अफेयर था। बीजेपी नेता के अनुसार पीड़िता ने 14 सितंबर को आरोपी को बाजरे के खेत में बुलाया था। बता दें कि रंजीत बहादुर के खिलाफ 44 से अधिक क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

बहरहाल, बीजेपी नेता का हाथरस केस पर दिया बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में उन्हें ये कहते सुना जा सकता है, 'पीड़िता ने जरूर लड़के को खेत में बुलाया होगा क्योंकि उनका प्रेम प्रसंग था। ऐसी बातें सोशल मीडिया और न्यूज चैनल पर बाहर आ चुकी हैं। वो पकड़ी गई होगी। अक्सर यही होता है खेतों में।'

बीजेपी नेता यहीं नहीं रूकते और आगे कहते हैं कि 'ऐसी लड़कियां' केवल कुछ खास जगहों पर ही मृत पाई जाती हैं। वे कहते हैं, 'ऐसी लड़कियां केवल कुछ जगहों पर मृत पाईं जाती हैं। वे गन्ने के खेत, मक्के के खेत, बाजरे के खेत या झाड़ियां, नाली या जंगल में मृत पाई जाती हैं। क्यों ये लड़कियां कभी धान या गेहूं के खेत में मिलती हैं?' बीजेपी नेता इस बात पर जोर देते हैं कि हाथरस में पीड़िता के साथ हुई घटना ऑनर किलिंग है। 

बीजेपी नेता चारों आरोपियों की रिहाई की भी मांग करते हैं। वे कहते हैं कि सीबीआई की ओर जब तक चार्जशीट दायर नहीं किया जाता, लड़कों को रिहा करना चाहिए। बीजेपी नेता कहते हैं, 'मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि लड़के निर्दोष हैं। अगर उन्हें रिहा नहीं किया जाता है तो वे मानसिक यातना सहते रहेंगे। उनकी युवा अवस्था को कौन लौटाएगा? क्या सरकार उन्हें हर्जाना देगी।'

बीजेपी नेता के इन बयानों के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा, 'वो किसी भी पार्टी के नेता कहलाने लायक नहीं हैं। वे अपनी बीमार मानसिकता को दिखा रहे हैं और मैं उन्हें नोटिस भेजने जा रही हूं।' 

बता दें कि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव पहले भी ऐसे विवादित सहित धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले बयान दे चुके हैं। सीतापुर, लखनऊ और कई अन्य जिलों में उनके खिलाफ 44 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इससे पहले हाथरस मामले पर बीजेपी के ही बलिया से सांसद सुरेंद्र सिंह ने 'लड़कियों के संस्कार' पर भी बयान दिया था। 

सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि सभी माता-पिता अपनी लड़कियों को अच्छे संस्कार दें। ऐसा करने से ही रेप की घटनाएं रुक सकती हैं। सांसद ने कहा कि शासन और तलवार से रेप की घटना रुकने वाली नहीं हैं। सभी माता-पिता का धर्म है कि अपनी बेटी को एक संस्कारिक वातावरण में रहने, चलने और शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं।

टॅग्स :हाथरस केसउत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास