हसीना सरकार धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बरकरार रखेगी : बांग्लादेश के मंत्री
By भाषा | Updated: December 11, 2021 19:02 IST2021-12-11T19:02:57+5:302021-12-11T19:02:57+5:30

हसीना सरकार धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बरकरार रखेगी : बांग्लादेश के मंत्री
कोलकाता, 11 दिसंबर बांग्लादेश के विदेश राज्यमंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने शनिवार को कहा कि शेख हसीना सरकार धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बरकरार रखेगी जो देश के संविधान की आधारशिला है।
बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती के अवसर पर यहां के निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्षता मुख्य सिद्धांतों में हैं जिसके लिए 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ मुक्ति संग्राम हुआ था। यह हमारा संवैधानिक कर्तव्य है। हम इसकी भावनाओं को बरकरार रखेंगे।’’
मंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की सरकारें दोनों देशों के बीच के लोगों के बीच संपर्क को आसान बनाने के लिए मिल-जुलकर काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से पहले की स्थिति में पहुंचना चाहते हैं जब वर्तमान के बांग्लादेश का दौरा करना आसान था। हम भारत के विभिन्न हिस्सों में नए कार्यालय खोल रहे हैं। चेन्नई में नया उप उच्चायोग खोला जा रहा है। हम कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए लोगों के बीच संपर्क एवं व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं।’’
आलम ने अपने भाषण में पिछले दशक में हसीना सरकार द्वारा बांग्लादेश में कराए गए कार्यों का जिक्र किया और कहा कि उनका देश 2040 तक शीर्ष 30 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।