मुंबई में बम धमाके की अफवाह वाला ट्वीट करने के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 8, 2021 01:45 PM2021-02-08T13:45:49+5:302021-02-08T13:45:49+5:30

Haryana youth arrested for tweeting rumors of bomb blast in Mumbai | मुंबई में बम धमाके की अफवाह वाला ट्वीट करने के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार

मुंबई में बम धमाके की अफवाह वाला ट्वीट करने के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार

मुंबई, आठ फरवरी शहर के कुछ मल्टीप्लेक्स (कई स्क्रीन वाले सिनेमाघरों) पर बम धमाके के संबंध में फर्जी ट्वीट करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने हरियाणा के निवासी 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ट्वीट में लिखी बम धमाके की जानकारी फर्जी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम बनवारी सिंह है और उसने 22 जनवरी को ट्वीट कर मुंबई पुलिस और पुलिस आयुक्त को उसमें टैग किया था।

आरोपी ने ‘कमांडो सिंह’ नामक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था जिसमें उसने लिखा था कि मलाड और अंधेरी तथा पालघर जिले के वसई में स्थित उन सात मल्टीप्लेक्स में धमाके होंगे जहां हिंदी फिल्म “मैडम चीफ मिनिस्टर” प्रदर्शित हो रही है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस को ट्वीट की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने विभिन्न मल्टीप्लेक्स में जांच की जिसमें पता चला कि ट्वीट में लिखी गई बातें फर्जी और गलत थीं।

इस बीच आरोपी ने ट्वीट हटा दिया।

पुलिस उपायुक्त (साइबर) रश्मि करंदीकर ने कहा कि पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और साइबर प्रकोष्ठ ने आरोपी की तलाश शुरू की।

उन्होंने कहा कि आरोपी हरियाणा से पकड़ा गया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है जिससे आरोपी ने ट्वीट किया था।

उन्होंने कहा कि आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana youth arrested for tweeting rumors of bomb blast in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे