हरियाणा हिंसा: नूंह में 5 अगस्त तक जारी रहेगा मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध, खट्‌टर सरकार ने तनाव वाले इलाकों में और फोर्स भेजने का आदेश दिया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 3, 2023 07:50 AM2023-08-03T07:50:33+5:302023-08-03T07:58:07+5:30

हरियाणा सरकार ने नूंह के अलावा, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के उप-मंडल सोहना, पटौदी और मानेसर के इलाके में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद करने का फैसला किया है।

Haryana violence: Mobile internet ban will continue in Nuh till August 5, Khattar government orders to send more forces to tension areas | हरियाणा हिंसा: नूंह में 5 अगस्त तक जारी रहेगा मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध, खट्‌टर सरकार ने तनाव वाले इलाकों में और फोर्स भेजने का आदेश दिया

हरियाणा हिंसा: नूंह में 5 अगस्त तक जारी रहेगा मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध, खट्‌टर सरकार ने तनाव वाले इलाकों में और फोर्स भेजने का आदेश दिया

Highlightsहरियाणा सरकार ने नूंह में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं पर लगाया बैन नूंह के अलावा, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर में भी लागू रहेगा प्रतिबंधहरियाणा सरकार ने नूंह में आरएएफ बटालियन को स्थापित करने के लिए मंजूर की जमीन

चंडीगढ़:हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद राज्य सरकार तेजी से हालात को सामन्य बनाने में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार सूबे की मनोहर लाल खट्टर सरकार हिंसा और तनाव वाले क्षेत्रों में और ज्यादा फोर्स भेज रही है ताकि स्थितियां तेजी से सामान्य हो सकें और उपद्रवियों की धर-पकड़ में तेजी आ सके।

इस बीच राज्य सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि नूंह समेत सूबे के हिंसा और तनाव प्रभावी इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी। बताया जा रहा है कि खट्टर सरकार ने यह निर्णय सांप्रदायिक झड़पों को तेजी से समाप्त करते हुए हालात को सामान्य बनाने के मद्देनजर लिया है। सरकार का कहा है कि शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐसा करना बेहद आवश्यक था ताकि असामाजिक तत्व किसी भी गड़बड़ी की अफवाह न फैला सकें।

सरकार की ओर से बताया गया है कि  5 अगस्त तक जिन इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी, उसने नूंह के अलावा, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के उप-मंडल सोहना, पटौदी और मानेसर के इलाके शामिल हैं।

इस बीच हरियाणा सरकार ने नूंह को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए वहां पर त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के बटालियन को स्थापित करने के लिए जमीन को मंजूरी दे दी है। केंद्र द्वारा नूंह में सीआरपीएफ की दंगा-रोधी इकाई आरएएफ की एक नई बटालियन को मंजूरी लगभग 5 साल पहले ही दे दी गई थी लेकिन राज्य सरकार अब तक जमीन नहीं मुहैया करा पाई थी। लेकिन हालिया घटनाओं के बाद हरियाणा सरकार ने आखिरकार इसके लिए नूंह में जमीन देने का फैसला किया है।

मालूम हो कि नूंह के इंद्री गांव में लगभग 50 एकड़ जमीन रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को सौंपने की मंजूरी इस सप्ताह की शुरुआत में मिली थी। जमीन चिह्नित कर ली गई है लेकिन बल द्वारा इसके उपयोग पर अंतिम घोषणा की जानी है। जल्द ही जमीन पर केंद्रीय बल को मालिकाना हक मिल जाएगा। हालांकि बटालियन के लिए कार्यालय और आवास जैसे बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं के निर्माण में कुछ और साल लगेंगे।

नूंह में बीते सोमवार को धार्मिक जुलूस पर हुई पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़क गई थी। धीरे-धीरे पूरे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। हिंसा में अब तक कम से कम 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और करोड़ों की सार्वजनिक संपत्ति आग के हवाले की जा चुकी है। हालात को काबू करने के लिए केंद्रीय बलों को भी राज्य में भेजा गया है।

Web Title: Haryana violence: Mobile internet ban will continue in Nuh till August 5, Khattar government orders to send more forces to tension areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे