Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: हरियाणा में बीजेपी को 50 सीट?, शुरुआती रुझान में कांग्रेस को लगेगा झटका, 34 सीट पर सिमटी...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 8, 2024 11:32 IST2024-10-08T10:56:25+5:302024-10-08T11:32:46+5:30

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है।

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE election polls chunav 2024 BJP get majority ahead 50 seats Congress shock 34 seats | Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: हरियाणा में बीजेपी को 50 सीट?, शुरुआती रुझान में कांग्रेस को लगेगा झटका, 34 सीट पर सिमटी...

file photo

HighlightsHaryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE:

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 34 सीट पर आगे है। इस तरह से देखा जाए तो भाजपा ने 90 सीट में से बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा पार कर लिया। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है।

टीवी चैनलों पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भाजपा से आगे दिखाया गया था लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने बाद में तेजी से बढ़त बना ली। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 50 सीट पर और कांग्रेस 34 सीट पर आगे है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

राज्य के 22 जिलों में 93 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगातार तीसरी बार जीत मिलने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस को 10 साल बाद सत्ता में लौटने की उम्मीद है। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध शुरुआती रुझानों के अनुसार, इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो)  1 और निर्दलीय प्रत्याशी 5 सीट पर आगे हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पहले उपलब्ध रुझानों में कांग्रेस 18 सीट पर जबकि भाजपा 14 सीट पर आगे थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से 732 मतों से आगे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में अपनी गढ़ी सांपला-किलोई सीट से 11,099 मतों के अंतर से आगे हैं।

कांग्रेस की विनेश फोगाट जींद की जुलाना सीट से अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के योगेश कुमार से 2,128 मतों से पीछे हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। अग्रवाल ने सोमवार को बताया था कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी।

और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की जाएगी। कई ‘एग्जिट पोल’ (परिणाम पूर्व सर्वेक्षण) में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया है। राज्य में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बहरहाल, भाजपा ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटेगी।

Web Title: Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE election polls chunav 2024 BJP get majority ahead 50 seats Congress shock 34 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे