हरियाणा रोडवेज : किलोमीटर योजना की बसें रोजाना 400 किलोमीटर ही चल सकेंगी

By भाषा | Updated: December 13, 2020 19:25 IST2020-12-13T19:25:45+5:302020-12-13T19:25:45+5:30

Haryana Roadways: Buses of Kilometer Scheme will be able to run 400 kilometers daily. | हरियाणा रोडवेज : किलोमीटर योजना की बसें रोजाना 400 किलोमीटर ही चल सकेंगी

हरियाणा रोडवेज : किलोमीटर योजना की बसें रोजाना 400 किलोमीटर ही चल सकेंगी

जींद, 13 दिसम्बर हरियाणा के परिवहन विभाग की किलोमीटर योजना के तहत बेड़े में शामिल 700 बसे एक दिन में अधिकतम 400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।

रोडवेज निदेशालय के दिशा-निर्देशानुसार के अनुसार पहले शामिल हुई 510 बसें हर रोज 400 किलोमीटर यानी प्रतिमाह 12 हजार किलोमीटर चलेंगी और बाद में शामिल हुई 190 बसें प्रतिदिन 300 किलोमीटर और महीने में नौ हजार किलोमीटर का सफर ही तय कर पाएंगी, अगर इससे ज्यादा किलोमीटर योजना की ये बसें चलाई जाती हैं तो संबंधित डिपो के महाप्रबंधक से रिकवरी की जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में परिहवन विभाग के बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 700 निजी बसें शामिल की गई थी। इन बसों का चालक ऑपरेटर का होता है जबकि परिचालक रोडवेज का होता है।

रोडवेज द्वारा 26.92 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बस ऑपरेटरों को भुगतान किया जाता है। डिपो में शामिल किए जाने के बाद ये बसें प्रतिदिन 500 से 600 किलोमीटर चलती थी जिससे किलोमीटर योजना बस ऑपरेटरों को फायदा होता था और साथ ही रोडवेज की बसें कम चल पाती थी, इससे रोडवेज को नुकसान हो रहा था।

इस पर परिवहन विभाग के निदेशालय ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर कहा कि करार के मुताबिक ही बसों को चलाया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Roadways: Buses of Kilometer Scheme will be able to run 400 kilometers daily.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे