आर्टिकल 370, NRC से बीजेपी सरकार कर रही हरियाणा की जमीनी हकीकत से ध्यान भटकाने की कोशिश: कुमारी शैलजा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 6, 2019 11:44 AM2019-10-06T11:44:38+5:302019-10-06T11:44:38+5:30

Kumari Selja: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है कि बीजेपी आर्टिकल 370 और एनआरसी जैसे मुद्दों को उछालकर हरियाणा की जमीनी हकीकत से ध्यान भटकाना चाहती है

Haryana Polls 2019: BJP talking about Article 370, NRC not about issues affecting people of Haryana: Kumari Selja | आर्टिकल 370, NRC से बीजेपी सरकार कर रही हरियाणा की जमीनी हकीकत से ध्यान भटकाने की कोशिश: कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने लगाया बीजेपी पर जमीनी मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप

Highlightsकुमारी शैलजा ने कहा है कि बीजेपी को जमीनी मुद्दों की समझ नहीं हैकुमारी शैलजा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस करेगी अच्छा प्रदर्शन

21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से महज एक महीने पहले हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमिटी की अध्यक्ष बनाई गई कुमारी शैलजा ने पार्टी के भीतर किसी तरह मतभेद से इनकार किया है, हालांकि उन्होंने माना का कि आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी इन चुनौतियों से निपटने के तैयार है और आगामी विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

शैलजा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों को कांग्रेस के लिए मुश्किल चुनौती के सवाल पर कहा, 'मैं मानती हू्ं कि ये चुनौती है, हमने हाल ही में लोकसभा चुनाव गंवाया है, लेकिन लोकतंत्र में इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। उदाहरण के लिए 2009 में हमने हरियाणा में 10 में से 9 सीटें जीती थीं। इसके कुछ ही महीनों बाद हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उतना अच्छा नहीं कर पाई। इस बार भी स्थिति कुछ वैसी हो सकती है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर के मुद्दे अलग हैं।'

'बीजेपी को आर्टिकल 370 नहीं, हरियाणा के मुद्दों पर जवाब देने की जरूरत'

कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के मुद्दे पर कुमार शैलजा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, 'आर्टिकल 370 हरियाणा में आम आदमी पार्टी को कैसा प्रभावित करता है? ये एक राष्ट्रीय मुद्दा हो सकता है...लेकिन मुझे लगता है कि अब वह मुद्दा भी पीछे हो गया है। बीजेपी को जमीनी स्तर पर हो रही चीजों का जवाब देने की जरूरत है। वे हरियाणा के लोगों को प्रभावित करने वाली चीजों के बारे में नहीं बात कर रहे हैं। और अचानक, वे आर्टिकल 370, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंश (NRC) ले आते हैं। ये दिखाता है कि उनके पास वास्तव में जमीनी मुद्दों की समझ नहीं है।'

शैलजा ने लगाया हरियाणा में उद्योग धंधों को तबाह करने का आरोप

हरियाणा में बेरोजागरी के बढ़ने और उद्योग धंधों की हालत खस्ता होने का आरोप लगाते हुए शैलजा ने कहा, 'हां, हरियाणा अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। आज हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 8 के आसपास है। वे (राज्य में बीजेपी सरकार) क्या कर रहे हैं?'

उन्होंने कहा, 'उनके पास कोई नीति नहीं है, फिर चाहे वह ऑटो इंडस्ट्री हो या अन्य इंडस्ट्री। देखिए उन्होंने मारुति के लिए क्या किया है। कंपनी ने हरियाणा में अपना उत्पादन घटा गिया है। सभी उद्योग धंधे प्रभावित हैं। हमारे पास प्लाईवुड इंडस्ट्री है, मेटल इंडस्ट्री है, पानीपात में इंडस्ट्री से निर्यात हुआ करता था...अंबारा में हमारे पास वैज्ञानिक यंत्रों की इंडस्ट्री थी। आईटी इंडस्ट्री थी...ये सभी एनडीए सरकार की खराब नीतियों से प्रभावित हुई हैं। नोटबंदी से लेकर गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के खराब कार्यान्वयन से।'

Web Title: Haryana Polls 2019: BJP talking about Article 370, NRC not about issues affecting people of Haryana: Kumari Selja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे