Haryana New CM: नायब सिंह सैनी हरियाणा भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए हैं। 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सरकार बनने से पहले तीन निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार को समर्थन देने की घोषणा कर दी। निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि मैं बिना किसी शर्त के हरियाणा सरकार को समर्थन दे रही हूं, ताकि हिसार और हरियाणा का अच्छा विकास हो सके। मैं नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देती हूं, मुझे पता है कि वह हरियाणा का बहुत अच्छा विकास करेंगे। इसीलिए हम तीनों अपना समर्थन पत्र राज्यपाल के पास लेकर जा रहे हैं।
निर्दलीय विधायक देवेन्द्र कादयान ने कहा कि आज हम तीनों निर्दलीय विधायक राज्यपाल को अपना समर्थन पत्र देने जा रहे हैं। अपने क्षेत्र के विकास के उन्नति और प्रगति के लिए हमने यह निर्णय लिया है कि हम सरकार(भाजपा) के साथ जा रहे हैं। निर्दलीय विधायक राजेश जून ने कहा कि हम भाजपा को अपना समर्थन दे रहे हैं। अपने क्षेत्र के विकास को पसंद करते हुए हम भाजपा को अपना समर्थन दे रहे हैं।
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर समर्थकों ने नायब सिंह सैनी को मिठाई खिलाई। भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि सभी ने एकमत से विधायक दल का नेता चुना है। कल मुख्यमंत्री पद की शपथ होगी। पार्टी ने आज तक मुझे जो जो दायित्व दिया है, मैंने संभाला है। विज ने कहा कि पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा... अनिल विज है मेरा नाम।
हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, "अभी पुष्टि हो रही है कि NDA के सभी सहयोगी दलों को निमंत्रण गया है। कुछ आज पहुंच रहे हैं, कुछ कल पहुंचेंगे। भव्य जीत है, इसलिए समारोह भी भव्य होगा।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर भाजपा हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।
भाजपा नेता श्रुति चौधरी ने कहा कि हमने उनके (नायब सिंह सैनी) नेतृत्व में चुनाव लड़ा, उनकी नीतियों को कार्यकर्ताओं ने लोगों तक पहुंचाया, लोगों ने फिर से भाजपा में अपना विश्वास जताया क्योंकि यह एक ईमानदार सरकार है... यह एक ऐसी सरकार है जो लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है... कांग्रेस के पास जमीन पर कुछ नहीं बचा है।
भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "नायब सिंह सैनी बहुत ही ईमानदार, मेहनती, मिलनसार नेता हैं, वे सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री का अवसर दिया गया है, यह हरियाणा के लिए बहुत सौभाग्य की बात है। वे आने वाले समय में हरियाणा का चहुंमुखी विकास करेंगे..."
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नायब सिंह सैनी ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात की और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे कुछ घंटे पहले ही पंचकूला में हुई बैठक में सैनी को सर्वसम्मति से हरियाणा में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था।