Haryana Lockdown: हरियाणा में 3 मई से एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन

By उस्मान | Updated: May 2, 2021 16:23 IST2021-05-02T16:21:17+5:302021-05-02T16:23:35+5:30

हरियाणा के अलावा मिजोरम और ओडिशा में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है

Haryana Lockdown News: 14: Haryana declares 7 day lockdown from May 3 to rein in Covid surge | Haryana Lockdown: हरियाणा में 3 मई से एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना लॉकडाउन

Highlightsतीन मई से पूरे राज्य में सात दिन का लॉकडाउनहरियाणा के अलावा मिजोरम और ओडिशा में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई हैओडिशा में 5 से 19 मई तक रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर राज्य में तीन मई से एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की। इससे पहले राज्य के नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लागू किया गया था। 

राज्य के गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को ट्वीट किया, ''तीन मई से पूरे राज्य में सात दिन का लॉकडाउन लागू किया जाएगा।'' 

हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 125 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,341 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 13,588 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,01,566 तक पहुंच गई।  

मिजोरम में आइजोल में तीन मई से लॉकडाउन

मिजोरम सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बाद आइजोल और अन्य जिला मुख्यालय नगरों में तीन मई से आठ दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की। जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 मामलों की लगातार वृद्धि के मद्देनजर मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों की आवाजाही और गतिविधियों को रोकने के लिए, "लॉकडाउन" के रूप में सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। 

आदेश के अनुसार, यह निर्णय कोविड​​-19 संक्रमण रोकने, प्रभावी जांच करने, संक्रमितों के उपचार पर नजर रखने और टीकाकरण बढ़ाने के लिए लिया गया है। लॉकडाउन सोमवार (3 मई) सुबह चार बजे शुरू होगा जो 11 मई की सुबह 4 बजे तक लागू रहेगा। 

मिजोरम में आइजोल सहित 11 जिले हैं। आदेश में कहा गया है कि आइजोल नगरपालिका क्षेत्र और अन्य जिला मुख्यालय नगर के किसी भी निवासी को लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए, वहीं राज्य में या राज्य के बाहर यात्रा बहुत जरूरी स्थिति में करने की अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि रात का कर्फ्यू सभी जिला मुख्यालयों में शाम 7 से सुबह 4 बजे के बीच लगाया जाएगा।  

ओडिशा में 5 से 19 मई तक रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन 

ओडिशा में 5 से 19 मई तक कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है । दरअसल ओडिशा में भी कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है । भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है ।  

ओडिशा में लॉकडाउन 5 मई शाम 6 बजे से शुरू होकर 19 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओडिशा सरकार द्वारा आदेश में कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवा और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है । आपको बताते दें कि ओडिशा में अभी तक संक्रमण के कुल 4.5 लाख मामले सामने आ चुके है ।  

Web Title: Haryana Lockdown News: 14: Haryana declares 7 day lockdown from May 3 to rein in Covid surge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे